जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, भारतीय सुरक्षा बलों ने त्राल सेक्टर में 3 आतंकियों को किया ढेर, 19 दिन में मारे गए 35 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के त्राल सेक्टर में आज सुबह आतंकियों और भारतीय सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। मुठभेड़ खत्म हो चुकी है,लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऐसा लगता है जैसे इस साल आतंकियों की शामत आ चुकी है। पिछले 19 दिन में 35 आतंकी मारे जा चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, भारतीय सुरक्षा बलों ने त्राल सेक्टर में 3 आतंकियों को किया ढेर, 19 दिन में मारे गए 35 आतंकी
Pic of Indian Security Forces In Tral Sector Jammu-Kashmir during encounter
जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, भारतीय सुरक्षा बलों ने त्राल सेक्टर में 3 आतंकियों को किया ढेर, 19 दिन में मारे गए 35 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के त्राल सेक्टर में आज सुबह आतंकियों और भारतीय सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। मुठभेड़ खत्म हो चुकी है,लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऐसा लगता है जैसे इस साल आतंकियों की शामत आ चुकी है। पिछले 19 दिन में 35 आतंकी मारे जा चुके हैं।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी त्राल सेक्टर में छुपे हुए हैं और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक टीम तैयार की और जिस जगह पर आतंकियों के होने की खबर थी उसे घेर लिया। भारतीय सुरक्षाबल के जवानों ने अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू ही किया था कि आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

गोली चलने की आवाज सुनते ही भारतीय जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। काफी देर तक दोनों ओर से चली फायरिंग में 3 आतंकियों को मार गिराया गया। बता दें कि एक हफ्ते में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा में हुई आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे जा चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर में इस साल आतंकियों की शामत आ चुकी है। बीते 19 दिनों में 35 आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं इस साल सुरक्षाबलों ने कश्मीर में 110 आतंकियों को मार गिराया है। खबर है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में 125 और आतंकियों को मार गिराने की योजना तैयार की है। इन आतंकवादियों में 25 विदेशी भी शामिल हैं। घाटी में इस साल सबसे अधिक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन सक्रिय रहा। सुरक्षाबलों ने हिजबुल के 35 स्थासनीय आतंकियों को मौत के घाट उतारा है।