पूर्व मुख्यमंत्री रमण सिंह पहुंचे कृति कोविड केयर सेंटर, कहा-नि:शुल्क ईलाज कर रहा यह सेंटर छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वरदान
रायपुर :- छत्तीसगढ़ का कृति कोविड केयर सेंटर लोगों को जिंदगी दे रही हैं। एक ओर अॉक्सीजन के लिए देश में हाहाकार मचा हुआ है,मरीजों की सांसे छूट रही हैं ऐसे में 'कृति' भयावह तस्वीरों के बीच उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। यहीं वजह है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमण सिंह प्रदेश के नरदहा स्थित कृति कोविड केयर सेंटर (नि:शुल्क) अवलोकन के लिए पहुंचे।
डॉ रमन सिंह ने कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं, आधुनिक उपकरणों व चिकित्सा प्रणाली का निरिक्षण किया। डॉ. रमन सिंह ने कृति कोविड केयर सेंटर द्वारा किए जा रहे सेवा व सामाजिक कार्य की प्रशंसा किया।
उन्होंने नि:शुल्क चलाए जा रहे इस कोविड सेंटर के लिए पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल और उनकी टीम को बधाई दी। रमण सिंह ने कहा कि कृति कोविड केयर सेंटर छत्तीसगढ़ की जनता के लिए तोहफा से कम नहीं है। इस अवसर पर कृति कोविड केयर के व्यवस्थाओं में लगे सभी डॉक्टर्स, नर्सेस व कार्यकर्ताओं की टीम को बधाई दी।
छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस ने प्रदेश के लोगों का बुरा हाल है ऐसे में दक्षिणी रायपुर से बीजेपी विधायक और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नरदहा स्थित कृति कॉलेज को कृति कोविड केयर अस्पताल में तब्दील कर एक अनूठी पहल की है। 200 बिस्तरों वाले इस कोविड केयर सेंटर में 50 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त हैं। ये देश का पहला ऐसा प्राइवेट कोविड सेंटर है जहां कोविड मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त शुरू किया गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने इस महामारी से निपटने के लिए खुद यह फैसला लिया है। इसके लिए वे नरदहा स्थित कृति कॉलेज को कोविड केयर सेंटर में शुरू करने का काम शुरू कर दिया है। मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इसके लिए ऑक्सीजन पाइप बिछाया गया है।
Comments (0)