लौट आए अच्छे दिन: कोरोना के एक्टिव केस 7 लाख से कम, नए केस सिर्फ 58 हजार

देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 58,077 नए मामले सामने आए और 657 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 1,50,407 लोग ठीक हुए, जिससे अब तक रिकवर होने वालों की संख्या 4,13,31,158 हो गई। रिकवरी रेट फिलहाल 97.17% है।

लौट आए अच्छे दिन: कोरोना के एक्टिव केस 7 लाख से कम, नए केस सिर्फ 58 हजार

देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 58,077 नए मामले सामने आए और 657 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 1,50,407 लोग ठीक हुए, जिससे अब तक रिकवर होने वालों की संख्या 4,13,31,158 हो गई। रिकवरी रेट फिलहाल 97.17% है।

वहीं, कोरोना के एक्टिव केस 7 लाख से कम हो गए हैं। इस समय 6,97,802 मरीजों का इलाज चल रहा है। सक्रिय मामलों की दर 1.64% है। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 3.89% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.76% है।

बीते दिन देश में 14,91,678 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 74.78 से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, कोरोना महामारी के खिलाफ देश में वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक पूरे देश में 171.79 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। 

राजस्थान में बीते दिन कोरोना के 3,491 नए मामले सामने आए
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 3,491 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 15 मरीजों मौत हो गई। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते दिन जयपुर में 804, जोधपुर में 252, सीकर में 168, अलवर में 167, गंगानगर में 166, बीकानेर में 164, कोटा में 140, पाली में 138 और उदयपुर में 134 नए मरीजों का पता चला। राज्य में 7,758 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय 29,530 मरीजों का इलाज जारी है।

MP में गुरुवार को कोरोना के 2,742 नए मामले मिले 
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 2,742 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,18,749 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,679 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि बीते दिन कोरोना के 351 और भोपाल में 531 नए मामले सामने आए। ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं।