जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला को दोहरी खुशी, कल अपने पिता की मौजूदगी में लेंगे शपथ, तिहाड़ जेल से अजय चौटाला को मिला है फरलो

जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के लिए दोहरी खुशी आई है। एक ओर वो जहां उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके पिता अजय चौटाला को तिहाड़ जेल से दो हफ्ते लिए फरलो दिया गया है। ऐसे में दुष्यंत अपने पिता की मौजूदगी में शपथ लेंगे।

जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला को दोहरी खुशी, कल अपने पिता की मौजूदगी में लेंगे शपथ, तिहाड़ जेल से अजय चौटाला को मिला है फरलो
GFX of Abhay Chautala and Dudhyant Chautala
जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला को दोहरी खुशी, कल अपने पिता की मौजूदगी में लेंगे शपथ, तिहाड़ जेल से अजय चौटाला को मिला है फरलो

हरियाणा में बार फिर से मनोहर लाल खट्टर की सरकार बनने जा रही है। कल दोपहर करीब सवा दो चंडीगढ़ स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मनोहर लाल खट्टर जहां दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, वहीं जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई जाएगी। इसी बीच दुष्यंत चौटाला के लिए एक और खुशखबरी आई है। उनके पिता अजय चौटाला को तिहाड़ जेल से दो हफ्ते लिए फरलो दिया गया है। फरलो कैदी के अच्छे आचरण के आधार पर दिया जाता है।

दुष्यंत ने अपने पिता के फरलो दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा “उन्हें कल आचार संहिता खत्म होने के बाद 14 दिनों के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत दी गई है। इस परिवर्तन की नींव के अंदर वो हमारे कंधों को ताकत देंगे, तो मेरे लिए उससे बड़ी खुशी की बात कुछ नहीं है।”

आपको बताते चलें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 90 में से 40 सीटों पर जीत मिली है,जबकि कांग्रेस के खाते में 31 सीट आई है। जेजेपी को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई और बाकी के सीटों पर निर्दलीय और अन्य छोटे दल के उम्मीदवार जीते है।