स्वस्थ बस्ती - स्वस्थ शहर के तहत छठा मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, जरूरतमंदों तक घर-घर पहुंची चिकित्सा सुविधा
रौनाज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ पंकज कुमार ने बताया कि "आईएसआरएन द्वारा समुदाय के स्वास्थ के प्रति किये गए योगदान काफी सराहनीय हैं जिन्हें हर तबके हर मोहल्ला तक पहुंचाने की आवश्यकता है। वह आशा करते हैं कि समुदाय इसी तरह से इन सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएंगी और अपने साथ-साथ पुरे घर को स्वस्थ रखने में अपने योगदान देगी।
आईएसआरएन, आईजीएल के समर्थन से 30 जुलाई 2019 को गाजियाबाद के बिहारीपुरा इलाके में निःशुल्क बहु विशिष्ट हेल्थ कैंप का सफलता पूर्वक आयोजन किया। इस कैंप में, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सक उपलब्ध थे। इस बहु विशेषता स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन करने के लिये रौनाज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ पंकज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में एवं आईएसआरएन से जीवन साहा (निदेशक संचालन) ऋचा शर्मा (सीनियर कार्यक्रम अधिकारी) सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए पंकज कुमार ने बताया कि "आईएसआरएन द्वारा समुदाय के स्वास्थ के प्रति किये गए योगदान काफी सराहनीय हैं जिन्हें हर तबके हर मोहल्ला तक पहुंचाने की आवश्यकता है। वह आशा करते हैं कि समुदाय इसी तरह से इन सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएंगी और अपने साथ-साथ पुरे घर को स्वस्थ रखने में अपने योगदान देगी।
शिविर में 310 लोगों ने अपना इलाज अलग-अलग विशेष डॉक्टरों से करवाया। मरीजों का निरीक्षण करते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ ने पाया कि कैल्शियम की कमी के कारण कमज़ोर हड्डी की समस्या पाई गई, वहीँ दूसरी तरफ स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया की महिलाओं में खून की कमी की समस्या हैं तथा बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चों में पेट दर्द व पेट में कीड़े की समस्या को विशेष बताया एवं दन्त रोग विशेषज्ञ ने बताया की मुंह की सफाई ना होने के कारण दांतों में सड़न की समस्या पाई गई है।
आईएसआरएन, आईजीएल के समर्थन के साथ अपनी परियोजना "स्वस्थ बस्ती स्वस्थ शहर" के माध्यम से निरंतर मुफ्त स्वास्थ्य जांच सेवाओं को उपलब्ध और सुलभ बनाकर गरीब समुदाय की सेवा कर रहा है। यह कार्यक्रम गाजियाबाद के 6 स्थानों (डुंडा हेरा गांव, लठमार कॉलोनी, राहुल विहार, संजय विहार, सरस्वती कुञ्ज और साइन विहार) के रणनीतिक रूप से चयनित स्थानों में परिचालित किया जा रहा है। आईएसआरएन की मोबाइल हेल्थ यूनिट (एमएचयू) को मेडिकल चेक-अप, दवाएं, रक्त परीक्षण, स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के लिए निवारक और उपचारात्मक उपायों के बारे में परामर्श एवं निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए और सुसज्जित किया गया है।
Comments (0)