Corona Update : रेल के बाद अब विमान सेवा शुरू करने की तैयारी,17 मई के बाद विमान भर सकते हैं उड़ान,नागरिक उड्डयन मंत्रालय गाइडलइन्स बनाने में जुटा

लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है और इसी के साथ ही विमान सेवा की शुरुआत की जा सकती है। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय चाहता है कि जिस तरीके से ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं ठीक उसी प्रकार विमान सेवा को भी शुरू किया जाए।

Corona Update : रेल के बाद अब विमान सेवा शुरू करने की तैयारी,17 मई के बाद विमान भर सकते हैं उड़ान,नागरिक उड्डयन मंत्रालय गाइडलइन्स बनाने में जुटा
Pic of Air India Aircraft
Corona Update : रेल के बाद अब विमान सेवा शुरू करने की तैयारी,17 मई के बाद विमान भर सकते हैं उड़ान,नागरिक उड्डयन मंत्रालय गाइडलइन्स बनाने में जुटा

कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच देश में रेल सेवा की शुरुआत के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही विमान सेवा भी शुरू की जा सकती है। विमान सेवा शुरू करने की तैयारियां भी की जा रही हैं। विमान सेवा शुरू हो जाने के बाद यात्रियों के सफर का अनुभव भी बदल सकता है। इसको लेकर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। लेकिन अब खबर है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कई मंत्रालयों के साथ मिलकर बैठकें कर रहा है।

यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए डायल ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले से तैयारियां शुरू कर दी थी। रविवार को डीजीसीए ने तैयारियों के साथ-साथ दिल्ली एयरपोर्ट का भी जायजा लिया है। गाइडलाइन्स का ड्राफ्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तैयार किया है जिसे तमाम एयरपोर्ट्स को भेजा गया है।  एयरलाइन्स को शुरू किए जाने के लिए जो गाइडलाइन्स तैयार की जा रही हैं, इसके मुताबिक 2 गज की दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का खासा ख्याल रखा जाएगा।

विमान सेवा शुरू किए जाने में सबसे बड़ी बाधा यात्रियों के एयरपोर्ट तक पहुंचने और वहां से जाने की होगी। इसका मतलब यह है कि यात्रियों को एयरपोर्ट जाने और वहां से आने के लिए बसें, टैक्सी, कैब्स, ऑटो या फिर मेट्रो की आवश्यकता होगी और इसी विषय को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय दूसरे मंत्रालयों और राज्यों के साथ बातचीत कर रहा है।

लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है और इसी के साथ ही विमान सेवा की शुरुआत की जा सकती है। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय चाहता है कि जिस तरीके से ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं ठीक उसी प्रकार विमान सेवा को भी शुरू किया जाए। हालांकि , बिहार , बंगाल, तेलंगाना और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों ने तो ट्रेन सेवा शुरू किए जाने पर चिंता तक जाहिर कर दी है। इन लोगों का मानना है कि इससे कोरोना संक्रमण और तेजी से फैल सकता है।