Corona Update : देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर,संक्रमितों की संख्या हुई 12380,मृतकों का आंकड़ा भी 414 तक पहुंचा

दुनियाभर के देशों की तरह भारत में भी कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12 हजार पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या जहां 12380 हो गई है,वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 414 पहुंच चुका है।

Corona Update : देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर,संक्रमितों की संख्या हुई 12380,मृतकों का आंकड़ा भी 414 तक पहुंचा
GFX of Corona Virus
Corona Update : देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर,संक्रमितों की संख्या हुई 12380,मृतकों का आंकड़ा भी 414 तक पहुंचा

दुनियाभर के देशों की तरह भारत में भी कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12 हजार पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या जहां 12380 हो गई है,वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 414 पहुंच चुका है।

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल मध्य प्रदेश के इंदौर में दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से जिले में मरने वालों की तादाद बढ़कर 39 हो गई है। इंदौर में 15 अप्रैल को 159 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 597 हो गई है। राजस्थान में कोरोना संक्रमित दो महिला की मौत हो गई। एक महिला की उम्र 65 साल तो दूसरी की 70 साल थी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया कि मोटापे की शिकार 95 वर्षीय महिला ने मंगलवार को दम तोड़ा, जबकि 63 वर्षीय पुरुष की मौत बुधवार को हुई। दोनों मरीज शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती थे। उन्होंने बताया कि 42 नये मामले मिलने के बाद जिले में कोविड-19 के कुल मरीजों की तादाद 544 से बढ़कर 586 हो गयी है।

बुधवार को देश में संक्रमण के 1000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन का दूसरा चरण देश में लागू है। 40 दिनों के लॉकडाउन की अवधि तीन मई को खत्म होगी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई तक करने की घोषणा की थी।

दुनियाभर में कोरोना की बात करें तो इसके पॉजिटिव केसों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई है। कोविड-19 महामारी से अमेरिका में आज 2600 रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गईं। अब तक इस देश में 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।