झरिया और धनबादवासी सावधान : आपका शहर है सबसे ज्यादा प्रदूषित,ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट में हुआ है खुलासा
धनबाद और झरिया की हवा जानलेवा हो गयी है। यहां रहनेवाले लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। वजह वायु औरजल प्रदूषण है। पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ग्रीनपीस इंडिया की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड का झरिया और धनबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर है।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण को लेकर तमाम तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। करोड़ों रुपये खर्च भी किए जा रहे हैं,लेकिन जो आंकड़े आ रहे हैं वो बेहद चिंताजनक हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत का हाल भी बहुत बेहद खराब है। केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम प्रयासों के बाद भी भारत के कई शहर ऐसे हैं, जहां रहना इंसान के लिए घातक है।
पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ग्रीनपीस इंडिया की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड का धनबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर है। धनबाद के झरिया को देश का सबसे प्रदूषित क्षेत्र माना गया है। दरअसल, झरिया धनबाद का ही हिस्सा है और झरिया देश के सबसे बडे कोयला स्रोतों में से एक है। धनबाद और झरिया इलाके में न सिर्फ कई कोयला के खादान हैं, बल्कि बड़ी संख्या के कल-कारखाने भी है।
धनबाद और झरिया के कई कोयला खादानों में वर्षों से आग भी लगी हुई है। कोयला जलने के कारण काफी धुआं निकलता है, जो प्रदूषण का एक बड़ा कारण है। उनके अलावा इस इलाके में रहने वाले लोग भी खाना पकाने के लिए ज्यादातर कोयले का इस्तेमाल करते हैं। कोयला खनन और उसकी ढुलाई के दौरान भी काफी धूल के कण उड़ते हैं, जो प्रदूषण को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की हवा में हल्का सुधार देखने को मिला है। दिल्ली पूरे देश में प्रदूषण के मामले में 10वें नंबर पर है, जबकि एक साल पहले यह आठवें नंबर पर थी। देश भर के 287 शहरों से पीएम 10 डेटा के विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है।
ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में से छह उत्तर प्रदेश के हैं। उन शहरों में दिल्ली से सटा नोएडा, गाजियाबाद के बाद बरेली, इलाहाबाद, मुरादाबाद और फिरोजाबाद शामिल हैं। मिजोरम का लुंगलेई सबसे कम प्रदूषित शहर है। इसके बाद मेघालय का डौकी शहर है।
Comments (0)