कॉन्जलनियला और ईटीपीओ चार लोगों को देगा अन्यानी अवार्ड, आरोग्य की दिशा में किया है उल्लेखनीय कार्य

भृगु ज्ञान कॉन्जलनियला और इंबेडेड टेक्नोलॉजी प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन संयुक्त तत्वावधान में अन्यानी नाम से एक अवार्ड का ऐलान किया गया है। यह अवार्ड उत्तम स्वास्थय और आरोग्य प्राप्ति की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिया जाता है। इस वर्ष यह अवार्ड शंख टेक्नोलॉजी के माध्यम से आरोग्य प्राप्ति की दिशा में किए गए उत्तम कार्यों के लिए एक साथ चार लोगों को दिया जा रहा है।

कॉन्जलनियला और ईटीपीओ चार लोगों को देगा अन्यानी अवार्ड, आरोग्य की दिशा में किया है उल्लेखनीय कार्य
Graphics of ETPO and Shunkhmaap, The gift of digital eternity
कॉन्जलनियला और ईटीपीओ चार लोगों को देगा अन्यानी अवार्ड, आरोग्य की दिशा में किया है उल्लेखनीय कार्य
कॉन्जलनियला और ईटीपीओ चार लोगों को देगा अन्यानी अवार्ड, आरोग्य की दिशा में किया है उल्लेखनीय कार्य
कॉन्जलनियला और ईटीपीओ चार लोगों को देगा अन्यानी अवार्ड, आरोग्य की दिशा में किया है उल्लेखनीय कार्य
कॉन्जलनियला और ईटीपीओ चार लोगों को देगा अन्यानी अवार्ड, आरोग्य की दिशा में किया है उल्लेखनीय कार्य

केंद्र सरकार स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। स्वास्थ्य संबंधी अनेक अहम योजनाओं और अभियानों का संचालन भी किया जा रहा है,जिनका उद्देश्य देशवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना और उन्हें छोटी-बड़ी बीमारियों से बचाना है। सरकार की इस पहल में कई गैर सरकारी संगठन भी योगदान दे रहे हैं। उन्हीं में भृगु ज्ञान कॉन्जलनियला और इंबेडेड टेक्नोलॉजी प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन यानी ETPO भी शामिल है। ये संस्थान न सिर्फ तकनीक के माध्यम से लोगों को आरोग्यता प्रदान कर रहे हैं, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। इन सबके अलावा भृगु ज्ञान कॉन्जलनियला और इंबेडेड टेक्नोलॉजी प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के द्वारा लोगों को सम्मानित किए जाने का काम भी किया जा रहा है।

भृगु ज्ञान कॉन्जलनियला और इंबेडेड टेक्नोलॉजी प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन संयुक्त तत्वावधान में अन्यानी नाम से एक अवार्ड का ऐलान किया गया है। यह अवार्ड उत्तम स्वास्थय और आरोग्य प्राप्ति की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिया जाता है। इस वर्ष यह अवार्ड शंख टेक्नोलॉजी के माध्यम से आरोग्य प्राप्ति की दिशा में किए गए उत्तम कार्यों के लिए एक साथ चार लोगों को दिया जा रहा है।

अवार्ड पाने वालों में शंखधुन संस्थान की मणि देवकी प्रोफेसर निधि अग्रवाल, इच्छा शक्ति संस्थान की बबीता गौतम, योगा लवर्स संस्थान के सुनील सिंह और शंख टेक्नोलॉजी के अनिकेत अग्रवाल शामिल हैं। अन्यानी अवार्ड प्राप्त करने वालों में दो महिला और दो पुरुष हैं उन्हें सम्मान स्वरूप 51-51 सौ रुपये नगद के अलावा प्रशंसा पत्र और तत्व बैलेंसिंग टूल्स दिए जाएंगे।

आपको बताते चलें कि तत्व बैलेंसिंग टूल्स की कीमत तकरीबन 51,000 रुपये है। यह तत्व बैलेंसिंग टूल्स हर आम-ओ-खास के लिए महत्वपूर्ण है। जानकारों की देखरेख और सुझाव में हम और आप इसका इस्तेमाल कर कहीं भी और किसी भी वक्त कर सकते हैं। जानकारों को कहना है कि इस अत्याधुनिक और वैज्ञानिक तकनीक के इस्तेमाल से न केवल गंभीर से गंभीर बीमारियों से निदान पाया जा सकता है,बल्कि पूरी तरह से आरोग्यता को भी प्राप्त किया जा सकता है।