जानिए, पूर्व विधायक अमित जोगी को बिलासपुर पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार?

बिलासपुर पुलिस की टीम ने सरकारी आवास में घुसकर अमित जोगी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था। इस बीच इस अमित जोगी ने खुद को बेकसूर बताया, तो उनके पिता अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर प्रदेश में जंगल राज कायम करने का आरोप लगाया है।

जानिए, पूर्व विधायक अमित जोगी को  बिलासपुर पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार?
Pic of EX MLA Amit Jogi
जानिए, पूर्व विधायक अमित जोगी को  बिलासपुर पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार?

अमित जोगी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे और पूर्व विधायक अमित जोगी को पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर पुलिस ने अमित जोगी को उनके आवास से अपनी गिरफ्त में लिया है। मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में इसी साल फरवरी में आइपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने शिकायत दर्ज करवाई थी,जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमित जोगी ने चुनावी शपथपत्र में अपना जन्मस्थान गलत बताया था।

बताया जा रहा है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा और संजय कुमार ध्रुव के नेतृत्व में मरवाही सदन में मंगलवार की सुबह कार्रवाई की गई। पुलिस की टीम ने सरकारी आवास में घुसकर अमित जोगी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था। इस बीच इस अमित जोगी ने खुद को बेकसूर बताया, तो उनके पिता अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर प्रदेश में जंगल राज कायम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमित जोगी के पक्ष में हाईकोर्ट का फैसला पहले ही आ चुका है। यदि भूपेश बघेल की पुलिस उस फैसले के खिलाफ जाकर अमित की गिरफ्तारी कर रही है, तो ये कोर्ट की अवमाना है।

अजीत जोगी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे ये सिद्ध होता है भूपेश बघेल अपने को न्याय पालिका के ऊपर मानते है। बदले की राजनीति छोड़कर भूपेश बघेल को सूबे के गरीबों के विकास और कल्याण के बारे में सोचना चाहिए तथा प्रदेश में व्यप्त अराजकता और भ्रष्टाचार को कम करने के लिए कदम उठाना चाहिए। इन सबके बीच पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने कहा कि गलत काम करेंगे तो गिरफ्तार तो होंगे ही। देश में सबके के लिए कानून एक बराबर है। अगर गलतियां की हैं तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगें ना कि अपने आप को कानून के आड़े लाएं।

आपको बताते चलें कि ब्ते कल यानी सोमवार को समीरा पैकरा सहित मरवाही के आदिवासियों ने अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव भी किया था। साथ ही अमित जोगी के खिलाफ गौरेला में 420 का मामला सभी दर्ज है। इस पूरे मसले पर जेसीसी जे के प्रवक्ता इकबाल अहमद रिजवी का कहना है कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में दबाव बनाने के लिए अमीत जोगी की गिरफ्तारी की गई है। कांग्रेस सरकार बदलापुर की राजनीति कर रही है।