केजरीवाल ने कोरोना वॉरियर नितिन तंवर के परिवार को सौंपा एक करोड़ का चेक, पत्नी को टीचर की जॉब देने का वादा

केजरीवाल ने कोरोना वॉरियर नितिन तंवर के परिवार को सौंपा एक करोड़ का चेक, पत्नी को टीचर की जॉब देने का वादा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक और कोरोना योद्धा दिवंगत नितिन तंवर के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने  कहा कि पीड़ित परिवार को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मृतक की पत्नी को हम टीचर की जॉब दिलाने का प्रयास करेंगे। नितिन तंवर दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में टीचर थे और कोरोना ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने से उनकी मौत हो गई थी। 

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के इस मुश्किल दौर में हमारे अध्यापक भी जनता की सेवा में पूरी तत्परता से लगे हैं, ऐसे ही एक अध्यापक नितिन तंवर भी थे, जिनका कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों को बातचीत कर ढांढस भी बढ़ाया और भविष्य में जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

केजरीवाल ने कहा कि कि तंवर एक मेहनती और कर्मठ शिक्षक थे। उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक लोगों की सेवा की। हम उनकी कमी को पूरा तो नहीं कर सकते, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस आर्थिक मदद से उनके परिवार को थोड़ी मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोना वॉरियर दिवंगत श्योजी मिश्रा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें भी एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा था। इसके अलावा दिल्ली सरकार में उनके बेटे को नौकरी देने का भी ऐलान किया था। पिछले साल कोरोना ड्यूटी के दौरान श्योजी मिश्रा भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 04 जून को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सात जून 2020 को उनका निधन हो गया। 

उन्होंने कहा कि श्योजी मिश्रा की मृत्यु की वजह से उनके परिवार पर जो गुजर रही है, उसे मैं समझ सकता हूं। हम उनकी कमी को तो पूरा नहीं कर सकते हैं। आज मैंने दिल्ली सरकार की तरफ से उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया है। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।