पत्र लिखकर केजरीवाल ने गिनाई आयुष्मान योजना की खामियां  

केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को लिखे कई पत्रों के जवाब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन को चिट्ठी लिखकर आयुष्मान भारत योजना की कमियां उजागर करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से कहीं बेहतर है।

पत्र लिखकर केजरीवाल ने गिनाई आयुष्मान योजना की खामियां  
pic of arving kejriwal

केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को लिखे कई पत्रों के जवाब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन को चिट्ठी लिखकर आयुष्मान भारत योजना की कमियां उजागर करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से कहीं बेहतर है। उन्होंने आगे लिखा कि केजरीवाल ने केंद्र की आयुष्मान योजना पर खड़े किए सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आयुष्मान योजना पूरे देश में लागू है तो फिर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोग आयुष्मान योजना का लाभ क्यों नहीं उठा रहे हैं, वो दिल्ली के अस्पतालों में इलाज कराने क्यों आ रहे हैं।

भारत सरकार की आयुष्मान योजना के मुताबिक गरीब लोगों को पांच लाख तक का इलाज का खर्च केंद्र सरकार वहन करती है, लेकिन दिल्ली सरकार के अस्पताल गरीबों के इलाज के लिए 30 लाख रुपयों का खर्च भी उठाती है। इसलिए दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने की जरूरत नही है।