जानिए,समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से क्यों मांगी माफी?

देश की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से माफी मांगी। अमर सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि इस स्टेज में जब जिंदगी और मौत से लड़ रहा हूं,मैं अमित जी और उनके परिवार से माफी मांगता हूं। किडनी की समस्या से ग्रसित अमर सिंह फिलहाल सिंगापुर के अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।

जानिए,समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से क्यों मांगी माफी?
Pic of EX Samajwadi Party Leader Amar Singh and Amitabh Bachhan Family (Google)
जानिए,समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से क्यों मांगी माफी?
जानिए,समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से क्यों मांगी माफी?
जानिए,समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से क्यों मांगी माफी?

देश की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से माफी मांगी। अमर सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि इस स्टेज में जब जिंदगी और मौत से लड़ रहा हूं,मैं अमित जी और उनके परिवार से माफी मांगता हूं। किडनी की समस्या से ग्रसित अमर सिंह फिलहाल सिंगापुर के अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।

अमर सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और आज ही के दिन में मुझे अमिताभ बच्चन जी का संदेश मिला। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं,तो मुझे अमित जी और परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए खेद है। ईश्वर सभी को आशीर्वाद दें।'अमिताभ ने अमर सिंह के पिता की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें मैसेज भेजा, जिसके बाद अमर सिंह ने अपने बयानों को लेकर खेद प्रकट किया।

वास्तव में एक ऐसा समय भी था जब अमर सिंह और अमिताभ बच्चन गहरे दोस्त थे। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया कि दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। यह खटास इस स्तर पर चला गया कि अमर सिंह सार्वजनिक तौर पर अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को लेकर टिप्पणियां करने लगे। अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

एक टीवी चैनल दिए इंटरव्यू के दौरान अमर सिंह ने कहा था, 'जब मैं अमिताभ बच्चन से मिला था, उससे पहले अमिताभ और जया अलग रह रहे थे। दोनों जनक और प्रतिक्षा बंगले में अलग-अलग रहते थे। लोग देश में हो रहे हर विवाद के लिए मुझे जिम्मेदार मानते हैं। मैं जया और ऐश्वर्या राय बच्चन वाले विवाद का भी जिम्मेदार नहीं हूं।'

उस वक्त अमर सिंह को समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद का जिम्मेदार बताया गया था। अपने पर लगाए गए आरोप को स्पष्ट करते हुए अमर सिंह ने कहा था कि मीडिया हर विवाद के लिए मुझे जिम्मेदार बताता है, फिर चाहे वो समाजवादी पार्टी का विवाद हो, अंबानी का हो या बच्चन परिवार का।