बिहार के भागलपुर में हुआ बम धमाका, बम के धमाके से 10000 घर हिलें, जाने पुरी जानकारी

बिहार में भागलपुर के काजवलीचक में हुए बम धमाके की गूंज ने नींद में सोए शहरवासियों के होश उड़ा दिए। आसपास के एक दर्जन मोहल्ले के 10 हजार घरों ने धमाके की आवाज सुनी और लोग दहशत में आ गए। करीब एक लाख लोगों की नींद टूट गई।

बिहार के भागलपुर में हुआ बम धमाका, बम के धमाके से 10000 घर हिलें, जाने पुरी जानकारी

बिहार में भागलपुर के काजवलीचक में हुए बम धमाके की गूंज ने नींद में सोए शहरवासियों के होश उड़ा दिए। आसपास के एक दर्जन मोहल्ले के 10 हजार घरों ने धमाके की आवाज सुनी और लोग दहशत में आ गए। करीब एक लाख लोगों की नींद टूट गई। धमाके की गूंज इतनी अधिक थी कि नींद में सोए लोग घरों से बाहर निकलने लगे। विक्रमशिला कॉलोनी, रामसर, उर्दू बाजार, बिजली चक मुहल्ले के बच्चे जग गए और घरों में रोने लग गए। बुजुर्ग और महिलाओं के चेहरों पर दहशत थी तो वहीं युवा धमाका की आवाज की तरफ तेजी से बढ़ने लगे।

10 मिनट के अंदर पहुंचे लोगों ने बारूद और भवन के मलबे के धुएं से इलाके को सना पाया। धुएं का गुबार जैसे-जैसे कम हुआ धमाके का असर सड़कों पर दिखने लगा। सामने के मकान के शीशे और शटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बदहवास लोग ग्रिल खोलकर निकलने लगे। चीख-चिल्लाहट के बीच स्थानीय लोग बचाने की कोशिश में जुट गए।काजवलीचक, रामसर, विक्रमशिला कॉलोनी, उर्दू बाजार, लहेरी टोला, ततारपुर चौक, डीएन सिंह रोड, स्टेशन चौक, लालकोठी के रहने वाले अधिकांश घरों के लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे थे।

तातारपुर के अजहर अख्तर शकील ने कहा कि बेड पर सोने के लिए गया ही था कि धमाके की आवाज सुनायी दी। लगा घर के बगल में किसी ने धमाका किया है। जब आसपास के लोगों को भागते देखा तो पता चला कि काजवलीचक में धमाका हुआ है। लहेरी टोला के प्रीतम ने बताया कि वह घंटेभर पहले ही काजवलीचक की तरफ से घर आया था। इस धमाके ने पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है।

बारूद की गंध से लगा कि धमाका हुआ: लहेरी टोला के सुविज्ञ, तातारपुर के मो. शकील और विनय ने बताया कि धमाके के साथ-साथ बारूद की गंध भी आसपास के इलाके में तेजी से फैल गया। इसके बाद लगा कि यह बम का धमाका है। पहले तो लोग जाने से डर रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय युवाओं ने कहा कि यह धमाका अगर सात से आठ बजे के बीच होता तो फिर संभाल पाना मुश्किल था।

बांस और खंती की मदद से निकाला: धमाका के साथ ही पहुंचे स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को मलबे से निकाला। स्थानीय लोगों ने बांस और खंती की मदद से जैसे-तैसे निकाला। वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वरीय अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारियों को सूचना देकर सारी व्यवस्था की।

इस बीच स्थानीय टोटो चालकों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल तक पहुंचाया गया। रामसर की सड़क पर काम कर रहे मजदूरों ने भी धमाके की आवाज सुनकर वहां पर पहुंचे और लोगों को बचाने में मदद की। इस घटना के साथ ही विक्रमशिला कॉलोनी में रहने वाले मृणाल शेखर ने फेसबुक पर अपडेट किया। उन्होंने पहले भूकंप और फिर बम धमाके की आवाज की जानकारी दी। इसी तरह उत्तम झुनझुनवाला ने भी फेसबुक पर घटना को अपडेट किया। देखते-देखते सोशल मीडिया पर इसकी खबर तेजी से चलने लगा था।

काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात 11.35 बजे बम विस्फोट से शहरी इलाका थर्रा गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि तातारपुर चौक और घंटाघर के आसपास तक लोग घर से बाहर निकल आए। घटना के एक घंटे के बाद तक बारूद की गंध पूरे शहरी इलाके में फैलती रही। तातारपुर चौक के पास दोनों ओर के घरों की महिलाएं व बच्चे बाहर निकल आए। महिला आफरीन, शमीमा आदि ने बताया कि आवाज इतनी तीव्र थी कि खिड़कियां खटखटाने लगीं। ऐसा लगा किसी ने खिड़कियां खटखटाई हैं। हमलोग घर से बाहर आए तो देखा आसपास के लोग भी बाहर निकल आए।

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात करीब पौने 12 बजे एक घर के अंदर हुए बम धमाके ने तबाही मचा दी। कुल तीन घर इस धमाके में जमींदोज हो गए, वहीं एक महिला व एक बच्चा समेत सात की मौत हो गई। 11 घायलों को रात एक बजे तक मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। आसपास के कुछ और मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।