जानिए, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बीजेपी की तुलना क्रिकेटर विराट कोहली से क्यों की?

रामदास आठवले ने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी खिलाड़ी है। विराट कोहली की तरह खेलती है। बीजेपी ने बहुत शांति से सरकार का गठन किया, जबकि शिवसेना अबतक बातचीत ही कर रही थी। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस अपने काम मे लगे थे। महाराष्ट्र में सरकार का गठन कर बड़ा क्रांतिकारी काम किया गया है।

जानिए, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बीजेपी की तुलना क्रिकेटर विराट कोहली से क्यों की?
Pic Press Conference of Union Minister Ramdas Athawale
जानिए, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बीजेपी की तुलना क्रिकेटर विराट कोहली से क्यों की?

महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से तमाम दलों की प्रतिक्रिया आ रही है। कोई इसे सही बता रहा है, तो कोई विरोध कर रहा है। उन्हीं में से एक हैं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, जिन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार गठन का स्वागत किया है।

रामदास आठवले ने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी खिलाड़ी है। विराट कोहली की तरह खेलती है। बीजेपी ने बहुत शांति से सरकार का गठन किया, जबकि शिवसेना अबतक बातचीत ही कर रही थी। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस अपने काम मे लगे थे। महाराष्ट्र में सरकार का गठन कर बड़ा क्रांतिकारी काम किया गया है। इस सरकार के गठन से राज्य के किसानों को लाभ होगा। केंद्र भी सहयोग देगा।

रामदास अठावले ने शायराना अंदाज में कहा कि बीजेपी ने शिवसेना को लटका दिया, कांग्रेस पार्टी को झटका दिया और अजित पवार को अटका दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरे पांच साल काम करेगी। रामदास अठावले शनिवार को बिहार की राजधानी पटना के राजकीय अतिथिशाला में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर पटना-बोधगया मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील कराने की कोशिश करेंगे, जिससे कि 100 किमी की दूरी एक से डेढ़ घंटे में तय हो सके।

उन्होंने राज्य की एनडीए सरकार के कामकाज की तारीफ की साथ ही दलित उत्पीड़न की घटनाओं को सामाजिक बदलाव के माध्यम से दूर करने की आवश्यकता जताई। अठावले ने इस मौके पर दलित स्वराज्य पार्टी के रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में विलय की घोषणा भी की।