कांग्रेस पर फिर बरसे लालू, कहा- छुटभैये नेताओं के बयानों पर ध्यान नहीं देते, किया दावा- उपचुनाव में राजद की होगी जीत

राजद प्रमुख लालू यादव ने एक बार फिर से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। लालू ने कहा है कि छुटभैये नेता क्या बोलते हैं, वो नोटिस नहीं करते हैं। लालू ने दावा करते हुए कहा है कि सूबे में होने वाले दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में राजद उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।

कांग्रेस पर फिर बरसे लालू, कहा- छुटभैये नेताओं के बयानों पर ध्यान नहीं देते, किया दावा- उपचुनाव में राजद की होगी जीत

राजद प्रमुख लालू यादव ने एक बार फिर से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। लालू ने कहा है कि छुटभैये नेता क्या बोलते हैं, वो नोटिस नहीं करते हैं। लालू ने दावा करते हुए कहा है कि सूबे में होने वाले दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में राजद उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।  बता दें कि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास के खिलाफ लालू ने विवादित बयान दिया था, जिसके बाद राजद प्रमुख की कांग्रेस के कई नेताओं ने आलोचना की। लालू ने कहा है कि जनता सर्वोपरि है, उसका आशीर्वाद लेने मैं 27अक्टूबर को तारापुर व कुशेश्वरस्थान जाऊंगा। जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। जनता अब एनडीए की सरकार को बर्दाश्त करने वाली नहीं है। सभी वर्ग और जाति के लोग एकजुट होकर राजद उमीदवार को वोट करेंगे। 

गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास पर लालू प्रसाद द्वारा दिया गया असंसदीय बयान दलितों का अपमान है। मीरा कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद जैसे बिहार के बड़े नेता द्वारा ऐसी टिप्पणी अक्षम्य है। उनके द्वारा दिया गया बयान सीधे-सीधे एससी-एसटी एक्ट की अवहेलना है। बावजूद इसके हमारे कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव को यह नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया और सत्ता में भागीदारी देकर उन्हें राजनीतिक मजबूती प्रदान की है। बावजूद इसके कांग्रेस के सम्मानित नेता पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी दलितों के प्रति उनके असम्मान को प्रदर्शित करता है जिसका जवाब उन्हें दलित वर्ग के लोग उपचुनाव में देंगे। 

अपमान में आनंदित होते हैं कांग्रेसी : बीजेपी-  राजद-कांग्रेस में छिड़े वाक युद्ध पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि अब इन्हें अपमान में भी आनंद आने लगा है। भाजपा नेता ने कहा कि यह सर्वविदित है कि कांग्रेस में निर्णय लेने का अधिकार केवल गांधी परिवार का है। उनकी मर्जी के बिना कांग्रेस के नेता सांस भी नहीं ले सकते हैं, लेकिन लालू प्रसाद द्वारा कांग्रेस को खुलेआम औकात दिखाए जाने के इतने घंटे बीत जाने के बाद भी राजद से संबंधों को लेकर अब तक गांधी परिवार से कोई बयान नहीं आया है। इससे साफ पता चलता है कि उन्हें अपने नेताओं के आत्मसम्मान और प्रतिष्ठा की रत्ती भर भी चिंता नहीं है। दरअसल गांधी परिवार भी बिहार कांग्रेस की हकीकत जानता है और इनपर थोड़ा भी विश्वास नहीं करता। कहा कि पार्टी में व्याप्त वंशवाद और इतने दिनों तक राजद के रहमोकरम पर रहते-रहते कांग्रेस के नेता राजद से अलग होने की सोच भी नहीं सकते। राजद द्वारा बार-बार अपमानित किये जाने पर भी यह लोग गीदड़भभकी देने से आगे नहीं बढ़ पाते और कुछ दिनों बाद वापस राजद की शरण में पहुंच जाते हैं।