पटना में एक मंच पर आए महागठबंधन के नेता,एकजुटता का दिया संदेश,नीतीश सरकार पर साधा निशाना

बिहार महागठबंधन में टूट और बिखराव की खबरों से बीच शनिवार को पूरा महागठबंधन एक मंच पर दिखा। महागठबंधन के नेताओं के बीच एकता दिखी। उनका बॉडीलैंग्वेज बता रहा था कि इनमें किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। जिस कार्यक्रम में महागठबंधन से सभी नेता एप मंच पर दिखे, वह कार्यक्रम राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था। इस मंच के माध्यम से महागठबंधन के नेताओं ने न सिर्फ सत्तापक्ष को,बल्कि प्रदेश की जनता को भी एकजुटता का संदेश दिया।

पटना में एक मंच पर आए महागठबंधन के नेता,एकजुटता का दिया संदेश,नीतीश सरकार पर साधा निशाना
Pic of Bihar Grand Alliance Leaders On One Stage In Patna
पटना में एक मंच पर आए महागठबंधन के नेता,एकजुटता का दिया संदेश,नीतीश सरकार पर साधा निशाना
पटना में एक मंच पर आए महागठबंधन के नेता,एकजुटता का दिया संदेश,नीतीश सरकार पर साधा निशाना

बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है?क्या महागठंधन में कोई टूट नहीं है?क्या महागठबंधन के नेता एकजुट हैं?क्या महागठबंधन के नेताओं में कोई मतभेद नहीं है?क्या 2020 का विधानसभा चुनाव महागठबंधन मिलकर लड़ेगा? क्या महागठबंधन के नेता स में बैठकर सीटों का बंटवारा कर लेगे? यह सारे सवाल मैं इसलिए कर रहा हूं क्योंकि शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली, जिससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि बिहार के महागठबंधन में किसी से कोई शिकायत नहीं है। सभी एकजुट हैं और आगामी विधानसभा का चुनाव सभी साथ मिलकर लड़ेंगे।

दरअसल, बिहार महागठबंधन में टूट और बिखराव की खबरों से बीच शनिवार को पूरा महागठबंधन एक मंच पर दिखा। महागठबंधन के नेताओं के बीच एकता दिखी। उनका बॉडीलैंग्वेज बता रहा था कि इनमें किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। जिस कार्यक्रम में महागठबंधन से सभी नेता एप मंच पर दिखे, वह कार्यक्रम राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था। इस मंच के माध्यम से महागठबंधन के नेताओं ने न सिर्फ सत्तापक्ष को,बल्कि प्रदेश की जनता को भी एकजुटता का संदेश दिया। साथ ही बिहार की एनडीए सरकार की नाकामी को उजागर भी किया।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन में कभी वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मेरे चाचा पलटूराम को अब पलटने से भी महागठबंधन में जगह नहीं मिलने वाली है। तेजस्वी ने कहा कि लालू जी के बाल सफेद हो गए, मेरे पिताजी ने बीजेपी का रथ रोका था। अब हम भी बीजेपी और आरएसएस से से न डरेंगे, न झुकेंगे और ना कभी समझौता करेंगे। बीजेपी से ना कोई समझौता ना हुआ है और ना ही भविष्य में कभी होगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये बिहार की वर्तमान सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछिए उनका 15 साल का विकास कहां है? पटना नगर निगम में 400 करोड़ का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर अब तो नीतीश कुमारजी को इस्तीफा दे देना चाहिए।

महागठबंधन के नेताओं को संदेश देते हुए तेजस्वी ने कहा कि सबको ईगो छोड़कर साथ आना चाहिए, तभी हम एनडीए का मुकाबला कर सकेंगे। बिखराव का विरोधी फायदा उठाएंगे और हमारी कमजोरी आने वाले समय में सबके लिए घातक साबित होगी। तेजस्वी ने आगामी विधानसभा चुनाव बैलत पेपर से करवाने की मांग भी की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर इस लड़ाई में उन्हें विष भी पीना पड़े तो वो पी लेंगे,लेकिन बिहार की जनता तक अमृत पहुंचाएंगे। कुशवाहा ने कहा कि देश में केवल 300-400 परिवार के लोग ही जज बन रहे हैं, इससे बाहर निकलने की जरूरत है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा से करवाने की मांग की।

राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के कार्यक्रम का आयोजन पटना के बापू सभागार में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी, रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी समेत कई अन्य दलों के नेता एक साथ एक मंच पर साथ दिखे।