आइये जानते हैं, कहाँ हुआ 6 महीने में 121 आतंकियों का सफाया

आधा साल बीत जाने के बाद अब तक जम्मू कश्मीर में 121 आतंकी मारे जा चुके हैं जिनमें से 21 पाकिस्तान मूल के हैं। अधिकतम मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर में हुई जिसमें 36 आतंकी पुलवामा, 34 आतंकी शोपियां और 16 आतंकी अनंतनाग के मारे गए। 

आइये जानते हैं, कहाँ हुआ 6 महीने में 121 आतंकियों का सफाया

आतंकियों का सफाया करने में मोदी सरकार अव्वल साबित हो रही है। आधा साल बीत जाने के बाद अब तक जम्मू कश्मीर में 121 आतंकी मारे जा चुके हैं जिनमें से 21 पाकिस्तान मूल के हैं। अधिकतम मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर में हुई जिसमें 36 आतंकी पुलवामा, 34 आतंकी शोपियां और 16 आतंकी अनंतनाग के मारे गए। 

लेकिन एक चौकाने वाली बात यह है कि साल 2019 में भी कश्मीरी युवाओं के आतंकी संगठनों से जुड़ने के आंकड़ों में कोई गिरावट नहीं आई है। और यह सिलसिला लगातार जारी है और अभी तक 76 युवा बंदूक उठा चुके हैं जिनमें 39 हिजबुल मुजाहिद्दीन और 21 जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुए हैं। 

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दक्षिणी कश्मीर में आतंक चरम पर है और वहां के स्थानीय युवा बंदूक उठा रहे हैं। 

जम्मू कश्मीर में बीते 6 महीने में 100 से अधिक आतंकी गतिविधियों में 32 पुलवामा, 23 शोपियां, 15 अनंतनाग और 10 श्रीनगर में घटित हुई हैं। इसमें अधिकतम आतंकी गतिविधियां सुरक्षाबलों पर फायरिंग, ग्रेनेड फेंकने, पेट्रोल बम फेंकने, आईईडी से हमला करने, हथियार छीनने और सुरक्षाबलों को बंदी बनाने जैसी घटनाएं शामिल हैं।