मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोबारा उठाये सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल,मोदी सरकार से मांगे सबूत,कहा-ना आंकड़े हैं,ना ही फोटो,केवल मीडिया में ही है शोर 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर से भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं। अपने पूराने बयान पर कायम रहते हुए कमलनाथ ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर ना तो कोई आंकड़े हैं और ना ही कोई फोटो हैं,केवल मीडिया में ही इसका शोर है। उन्होंने कहा, 'हमारी आर्मी, एयरफोर्स कोई फेक काम नहीं करती, लेकिन जानकारी तो दें।'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोबारा उठाये  सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल,मोदी सरकार से मांगे सबूत,कहा-ना आंकड़े हैं,ना ही फोटो,केवल मीडिया में ही है शोर 
GFX of Prime Minister Narendra Modi and Madhya Pradesh CM Kamal Nath
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोबारा उठाये  सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल,मोदी सरकार से मांगे सबूत,कहा-ना आंकड़े हैं,ना ही फोटो,केवल मीडिया में ही है शोर 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर से भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं। अपने पूराने बयान पर कायम रहते हुए कमलनाथ ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर ना तो कोई आंकड़े हैं और ना ही कोई फोटो हैं,केवल मीडिया में ही इसका शोर है। उन्होंने कहा, 'हमारी आर्मी, एयरफोर्स कोई फेक काम नहीं करती, लेकिन जानकारी तो दें।'

हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने को लेकर विवादों में घिरे कमलनाथ ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण कराया था। इसे लेकर कोई नहीं बोलता। ये कहते हैं कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक की। कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की? कैसे सर्जिकल स्ट्राइक की? देश को कुछ तो बताइए इस बारे में।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि ये राष्ट्रवाद की बात करते हैं, इनकी पार्टी में से कोई ऐसा है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भाग लिया हो। कमलनाथ ने देश में बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार और किसानों के कल्याण के संबंध में बात नहीं करते। मैं आपसे पूछता हूं कि आपने सुना क्या कि मोदीजी ने पिछले छह माह में युवाओं के संबंध में बात की हो। किसान कल्याण की बात की हो?''

आपको बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। केंद्र सरकार औक सेना की ओर से दावा किया गया था कि सेना की इस कार्रवाई में सैंकड़ों पाकिस्तानी रेंजर्स की मौत हुई है और पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।