अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पत्नी और बेटी-दामाद भी आ रहे हैं भारत,दिल्ली से लेकर अहमदाबाद और आगरा तक स्वागत की तैयारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यत्री को लेकर एक और खबर सामने आई है। खबर यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के अलावा उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी भारत आ रही हैं। ट्रंप के दामाद जैरेड कशनर के भी भारत आने की खबर है। एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल तो ट्रंप के साथ होगा ही।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यत्री को लेकर एक और खबर सामने आई है। खबर यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के अलावा उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी भारत आ रही हैं। ट्रंप के दामाद जैरेड कशनर के भी भारत आने की खबर है।
डोनाल्ड ट्रंप जब 24-25 फरवरी को भारत आएंगे तो उनके साथ पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी-दामाद के अलावा एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। साथ ट्रंप के साथ अमेरिकी व्ययापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथिजर, एनएसए रॉबर्ट ओ ब्रायन, सचिव स्टीव मनूचीन, कॉमर्स के सचिव विलबर रॉस और मैनेजमेंट तथा बजट कार्यालय के डॉयरेक्टर माइक मुलवाने भी होंगे।
ज्ञात हो कि डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी की सुबह अहमदाबाद पहुंचेंगे,जहां वह एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक एक रोड शो में शामिल होंगे। मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसे ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों मिलकर संबोधित करेंगे। अहमदाबाद के अलावा डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार करने जाएंगे। आगरा के बाद दिल्ली लौटकर अमेरिकी राष्ट्रपति कई अहम समझौतों पर भारत के साथ करार करेंगे।
'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के दौरान कौन-कौन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे,उनके नामों की भी सूची सामने आ गई है। गुजरात क्रिकेट स्टेडियम के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा कि 24 फरवरी को नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान गुजराती गायक पार्थिव गोहिल,पुरुषोत्तम उपाध्याय कीर्तिदन गढ़ली, किंजल दवे, साईराम दवे और बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर परफॉर्म करेंगे।
Comments (0)