पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार भी देगी फ्री बिजली,3 महीने में 75 यूनिट खपत करने वालों को नहीं देना होगा बिल,वित्त मंत्री ने बजट में की घोषणा

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की तर्ज पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने भी प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। ममता सरकार ने अपने फैसले में कहा है कि तीन महीने में 75 यूनिट बिजली की खपत करने वालों से बिल नहीं लिया जाएगा। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दे रही है।

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार भी देगी फ्री बिजली,3 महीने में 75 यूनिट खपत करने वालों को नहीं देना होगा बिल,वित्त मंत्री ने बजट में की घोषणा
Pic of West Bengal CM Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार भी देगी फ्री बिजली,3 महीने में 75 यूनिट खपत करने वालों को नहीं देना होगा बिल,वित्त मंत्री ने बजट में की घोषणा

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की तर्ज पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने भी प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। ममता सरकार ने अपने फैसले में कहा है कि तीन महीने में 75 यूनिट बिजली की खपत करने वालों से बिल नहीं लिया जाएगा। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दे रही है। इस विधानसभा चुनाव में फ्री बिजली को लेकर खूब चर्चा हुई है।

ममता बनर्जी सरकार ने सोमवार को अपना बजट विधानसभा में पेश किया है। ममता सरकार ने कुल 2,55,677 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की है। राज्य के वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पश्चिम बंगाल के बजट में अगले तीन साल में 100 लघु और मझोले उद्योग पार्क बनाने का प्रस्ताव है। 2020-21 के लिए इस मद में 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल से पहले महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार भी प्रदेश की जनता को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की तौयारी कर रही है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार भी दिल्ली की तरह झारखंड में घरेलू उपयोग के लिए फ्री बिजली देने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऊर्जा विभाग 100 यूनिट फ्री बिजली का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। यह झारखंड मुक्ति मोर्चा की घोषणा में शामिल है।