पत्नी और बेटे के साथ सीतापुर जेल में शिफ्ट किए गए सांसद आजम खां,उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा कारणों का दिया हवाला
समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खां को उनकी पत्नी और बेटे के साथ रामपुर से सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। गुरुवार को तीनों को रामपुर पुलिस ने सीतापुर जेल में दाखिल कराया। आजम खां और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान को जेल की विशेष सुरक्षा बैरक में,जबकि विधायक पत्नी तंजीन फातिमा को महिला वार्ड में रखा गया है।
समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खां को उनकी पत्नी और बेटे के साथ रामपुर से सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। गुरुवार को तीनों को रामपुर पुलिस ने सीतापुर जेल में दाखिल कराया। आजम खां और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान को जेल की विशेष सुरक्षा बैरक में,जबकि विधायक पत्नी तंजीन फातिमा को महिला वार्ड में रखा गया है।
गुरुवार को रामपुर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीतापुर जेल लेकर पहुंची। यहां पहले से कई थानों की पुलिस और पीएसी मौजूद थी। अफरा-तफरी के माहौल में तीनों को सीतापुर जेल में दाखिल कराया गया।
जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा ने इस बाबत बताया कि सवा दस बजे सांसद आजम खान,उनकी पत्नी विधायक तंजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आजम खान को रामपुर पुलिस ने प्रशासनिक स्थानांतरण के आधार पर सीतापुर जेल में दाखिल कराया है। सांसद और उनके पुत्र को जेल के भीतर विशेष सुरक्षा बैरिक में रखा गया है,जबकि विधायक पत्नी तंजीन फातिमा महिला वार्ड में शिफ्ट हैं। तीनों से प्रोटोकाल के हर मानकों का अनुपालन कराया जा रहा है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां तीसरी बार जेल गए हैं। वह छात्र जीवन में इमरजेंसी और समाजवादी पार्टी के हल्ला बोल आंदोलन में भी जेल गए थे,लेकिन इस बार जेल जाने का मामला पहले दोनों बार से अलग है। इस बार आजम खां को चार सौ बीसी के मामले में जेल गए हैं। उनपर अपने बेटे के फर्जी जन्मप्रमाण पत्र और पास्पोर्ट बनवाने के आरोप हैं।
Comments (0)