चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना में FIR,शाश्वत गौतम ने कंटेंट नकल करने का लगाया आरोप,पुलिस कर रही है मामले की जांच
बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पाटलिपुत्र थाने में दर्ज रिपोर्ट में उनपर अपने अभियान “बात बिहार की” के लिए कंटेट की नकल करने का आरोप लगा है। मोतिहारी के रहने वाले शाश्वत गौतम ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में एक अन्य युवक ओसामा का भी नाम है।
बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पाटलिपुत्र थाने में दर्ज रिपोर्ट में उनपर अपने अभियान “बात बिहार की” के लिए कंटेट की नकल करने का आरोप लगा है। मोतिहारी के रहने वाले शाश्वत गौतम ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में एक अन्य युवक ओसामा का भी नाम है। ओसामा पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ सचिव का चुनाव लड़ चुका है। रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले शाश्वत पूर्व में कांग्रेस के लिए काम कर चुके हैं।
पटना पुलिस के मुताबिक शाश्वत गौतम ने 'बिहार की बात' के नाम से अपना एक प्रोजेक्ट बनाया था, जिसे भविष्य में लॉन्च करने की बात चल रही थी। इसी बीच उनके यहां काम करने वाले ओसामा ने इस्तीफा दे दिया और उसी ने शाश्वत गौतम के प्रोजेक्ट के सारे कंटेंट प्रशांत किशोर के हवाले कर दिए और प्रशांत किशोर ने उन सारे कंटेंट को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है।
बताया जा रहा है कि शाश्वत गौतम ने पुलिस को साक्ष्य भी दिए हैं। शाश्वत का दावा है कि अपने कंटेंट के साथ उन्होंने वेबसाइट को जनवरी माह में ही रजिस्टर्ड करवाया था, जबकि प्रशांत किशोर ने अपनी वेबसाइट को फरवरी में पंजीकृत करवाया है।
शाश्वत की शिकायत पर मामला दर्ज कर पटना पुलिस जांच में जुट गई है। धारा 420, 406 के तहत हुई एफआईआर में कई कागजातों को जांच टीम खंगालेगी। इस मामले में पटना पुलिस के आला अफसर सुपरविजन करेंगे, जिसके बाद केस को सही या गलत करार दिया जाएगा और फिर आगे की कार्रवाई होगी।
आपको बताते चलें कि शाश्वत गौतम बिहार के पूर्वी चंपारण यानी मोतुहारी के चैता गांव के रहने वाले हैं। वे पेशे से इंजीनियर हैं। काफी दिनों तक वे अमेरिका में रहे हैं। साल 2011 में अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी स्थित जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी ने शाश्वत गौतम का चयन ग्लोबल लीडर्स फेलो के रूप में किया। उन्होंने वहां एमबीए की पढ़ाई की। जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में उन्होंने 2012 में छात्र संघ का चुनाव भी जीता था।
Comments (0)