नामांकन से पहले ही जेडीयू प्रत्याशी ने लौटाया टिकट

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा का कार्य जारी है। जिसमें कुछ प्रत्याशी सीट बदलने को लेकर नाराज चल रहे हैं तो जिन्हें टिकट नहीं मिला, वो पार्टी का विरोध कर रहे हैं। इस बीच सीतामढ़ी सीट से जेडीयू की ओर से घोषित प्रत्याशी डाॅ. वरूण कुमार ने नामांकन से पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दिया है।

नामांकन से पहले ही जेडीयू प्रत्याशी ने लौटाया टिकट

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा का कार्य जारी है। जिसमें कुछ प्रत्याशी सीट बदलने को लेकर नाराज चल रहे हैं तो जिन्हें टिकट नहीं मिला, वो पार्टी का विरोध कर रहे हैं। इस बीच सीतामढ़ी सीट से जेडीयू की ओर से घोषित प्रत्याशी डाॅ. वरूण कुमार ने नामांकन से पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दिया है। 
इसके पीछे कहा जा रहा है कि डाॅ. वरुण को टिकट मिलने के बाद से ही पार्टी के अंदर विरोध के स्वर उठने लगे थे। स्थानीय स्तर पर तो काफी विरोध देखने को मिल रहा था। उन्हें न तो जनता दल यूनाइटेड का और न ही भाजपा का कोई नेता बहुत महत्व दे रहा था। इसलिए वे काफी परेशान थे। ज्ञात हो कि सीतामढ़ी में 6 मई को मतदान है।
ऐसे हालात में जेडीयू को सीतामढ़ी सीट से अपना प्रत्याशी बदलना पड़ा है। वरूण के इस फैसले के बाद जेडीयू ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता सुनील कुमार पिंटू को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद आनन-फानन में पिंटू ने जेडीयू ज्वाइन कर लिया।