बिहार में नीति आयोग की रिपोर्ट से चढ़ा सियासी पारा, तेजस्वी ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर कसा तंज, नीतीश ने दिया ये जवाब

बिहार में नीति आयोग की रिपोर्ट से चढ़ा सियासी पारा, तेजस्वी ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर कसा तंज, नीतीश ने दिया ये जवाब

नीति आयोग ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसे लेकर सूबे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। जब रिपोर्ट को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में पता नहीं है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर व्यंग्य किया है। 

मुझे इसके बारे में नहीं पता: गांधी जयंती समारोह के मौके पर गांधी मैदान में पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में नहीं पता। उन्होंने कहा कि गांधी के विचारों के साथ ना सिर्फ हमलोगों को चलना है, बल्कि उनके विचारों को नई पीढ़ी तक भी हमें पहुंचाना है। मुख्यमंत्री यहां महात्मा गांधी को नमन करने के लिए पहुंचे थे।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर तेजस्वी ने कसा तंज: राजद विधायक तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि 40 में से 39 लोकसभा सांसद एनडीए के हैं। इसके बावजूद बिहार के अस्पतालों में बेड की संख्या देश में सबसे कम है। अपने ट्वीट में नेता प्रतिपक्ष ने व्यंग्य करते हुए इसके लिए राज्य की डबल इंजन सरकार को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि देश के अस्पतालों में बेड के मामले में बिहार देश में नीचे से फर्स्ट आया है। यह नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार है। राज्य सरकार के 16 वर्षों के अथक परिश्रम के बाद नीचे से फर्स्ट करने का मौका मिला है। इससे बिहार को अद्भुत फायदा मिल रहा है। 

तेजस्वी ने कहा नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश के जिला अस्पतालों में सबसे कम बेड बिहार में हैं। बिहार में एक लाख की आबादी पर मात्र छह बेड हैं। बता दें कि नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, मरीजों को मिलने वाली जांच सुविधा, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही मेडिकल स्टाफ की संख्या, इलाज के लिए डॉक्टरों की उपलब्धता को आधार बनाया है।