वोट बैंक को लुभाने के लिए मध्य प्रदेश में ओबीसी को मिलेगा 27 फीसदी आरक्षण
मध्य प्रदेश से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ख़ुशी की खबर आयी है। अब राज्य में जल्द ही ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। मध्य प्रदेश सरकार ने ओबीसी के लिए प्रदेश में 27 फीसदी आरक्षण के प्रपोजल को मंजूर कर लिया। इसे कैबिनेट में पास कर दिया गया है। इस संबंधी विधेयक को मानसून सत्र में पेश किया जाएगा।
बता दें कि मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने की घोषणा की थी। जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
इससे पहले 8 मार्च को ओबीसी आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी करने का फैसला लिया गया था। इसके लिए अध्यादेश भी जारी किया गया, लेकिन दस दिन बाद ही इस फैसले को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती दी गई और हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। वर्तमान में मध्य प्रदेष में अनुसूचित जातियों और जनजातियों को 36 फीसदी आरक्षण मिल रहा है।
Comments (0)