पहले फेज की वोटिंग के बीच सहारनपुर में बोले पीएम मोदी- क्यों यूपी में जरूरी है भाजपा सरकार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सहारनपुर में रैली की। पीएम ने पहले चरण में वोटिंग वाले सीटों पर प्रचार के लिए नहीं जा पाने के लिए माफी मांगी। पीएम मोदी ने कहा कि वोटर्स ने तय कर लिया है कि विकास करेगा और जो यूपी को दंगा मुक्त रखेगा उसी को वोट देंगे। पीएम ने कहा कि जो हमारी बहन बेटियों को भय मुक्त रखेगा उसे ही वोट देंगे। जो अपराधियों को जेल भेजेगा उसी को वोट देगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सहारनपुर में रैली की। पीएम ने पहले चरण में वोटिंग वाले सीटों पर प्रचार के लिए नहीं जा पाने के लिए माफी मांगी। पीएम मोदी ने कहा कि वोटर्स ने तय कर लिया है कि विकास करेगा और जो यूपी को दंगा मुक्त रखेगा उसी को वोट देंगे। पीएम ने कहा कि जो हमारी बहन बेटियों को भय मुक्त रखेगा उसे ही वोट देंगे। जो अपराधियों को जेल भेजेगा उसी को वोट देगा।
पीएम मोदी ने कहा, ''आज पश्चिमी यूपी के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान चल रहा है। अभी रास्ते में जो पहले ट्रेंड की खबर दी मुझे आनंद हुआ कि ठंड में भी लोग लंबी कतारें लगाकर पहुंचे हैं। मैं चुनाव आयोग और चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और कतार में खड़े वोटर्स का अभिनंदन करता हूं।''
पीएम ने कहा कि भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए जो घोषणा पत्र जारी किया है वह लोक कल्याण का संकल्प पत्र है। डबल इंजन की सरकार जो काम कर रही है उसके लिए और यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। गरीबों को पीएम आवास योजना के घर मिलते रहे इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। गरीबों को अच्छे अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक इलाज की मुफ्त सुविधा मिलते रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा बहुत जरूरी है। छोटे किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना का पैसा सीधा पहुंचता रहे इसके लिए भी यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है। गरीबों को इस महामारी के समय मुफ्त राशन मिलता रहे इसके लिए भी यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है।
Comments (0)