PM मोदी का पंजाब दौरा, CM चन्नी के हेलिकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की अनुमति, जानें क्या कहा
PM मोदी का पंजाब दौरा, CM चन्नी के हेलिकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की अनुमति, जानें क्या कहा
Punjab Election 2022 पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली में शामिल नहीं हो सकें. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली (Rahul Gandhi Rally) में शामिल होने के लिए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के होशियारपुर जाना था. लेकिन, उनके हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई.
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली में शामिल नहीं हो सकें. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली (Rahul Gandhi Rally) में शामिल होने के लिए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के होशियारपुर जाना था. लेकिन, उनके हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई.
राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो पाए सीएम चन्नी:
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पंजाब दौरे की वजह से इलाके में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया था. वहीं, अब इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चंडीगढ़ मैं सुबह 11 बजे ऊना में था, लेकिन अचानक होशियारपुर के लिए उड़ान भरने की अनुमति पीएम मोदी के आंदोलन के कारण अस्वीकार कर दी गई. इसे नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मैं होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो पाया. मुझे उतरने की इजाजत थी.
Comments (0)