भोपाल लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के लिए पुलिस ने कसी कमर 

लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के साथ प्रशासन भी सतर्क है। वे उन सभी घटनाओं को ख्याल में रखकर मतगणना की तैयारी कर रहा है जिसके कारण विधानसभा-2018 के चुनावों  के काउंटिंग के दौरान स्ट्रांग रूम में पार्टी एजेंटों की वजह से अव्यवस्था उत्पन्न हुई थी। लेकिन पुलिस अब लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के दौरान नये प्लान के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है।

भोपाल लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के लिए पुलिस ने कसी कमर 

लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के साथ प्रशासन भी सतर्क है। वे उन सभी घटनाओं को ख्याल में रखकर मतगणना की तैयारी कर रहा है जिसके कारण विधानसभा-2018 के चुनावों  के काउंटिंग के दौरान स्ट्रांग रूम में पार्टी एजेंटों की वजह से अव्यवस्था उत्पन्न हुई थी। लेकिन पुलिस अब लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के दौरान नये प्लान के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है। काउंटिंग स्थल पर एक सीएसपी स्तर के अधिकारी के साथ सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दो टीआई, सशस्त्र जवानों का घेरा और रिजर्व फोर्स की तैनात की गई है।

बता दें कि भोपाल की नरेला विधानसभा सीट की काउंटिंग के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के काउंटिंग एजेंटों के बीच मारपीट हो गयी थी। इसी तरह की घटनाएं दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में भी हुई थी। ये झगड़ा अब न हों इसके लिए पुलिस सतर्क है। ऐसे किसी भी हालात से निपटने के लिए उसने प्लान तैयार किया है। नया प्लान ये है कि अब एक सीएसपी के साथ दो टीआई भी तैनात रहेंगे। ये टीआई सुरक्षा में तो तैनात रहेंगे ही, उसके साथ पार्टी एजेंटों से लगातार संवाद और समन्वय स्थापित करेंगे। इनका रिटर्निंग ऑफिसर से भी संपर्क बना रहेगा।

काउंटिंग स्थल पर रिजर्व फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है ताकि हर हालात से तत्काल निपटा जा सके। इन सबके साथ पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी हर एक घंटे में काउंटिंग स्थलों का निरीक्षण करेंगे।भोपाल लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के दौरान बीजेपी, कांग्रेस सहित कुल 400 काउंटिंग एजेंट मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टेबल लगायी है। बता दें कि पिछले विधान सभा चुनाव के काउंटिंग के दौरान भोपाल में पार्टी एजेंटों में झड़प तक हो गई थी।