राम का काम करना है, राम का काम होकर रहेगा : मोहन भागवत

राम मंदिर आरएसएस के एजेंडे में प्रमुख हैं। राजस्थान के उदयपुर के एक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भगवान राम को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम का काम करना है और राम का काम होकर रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी निगरानी भी करनी होगी।

राम का काम करना है, राम का काम होकर रहेगा : मोहन भागवत
RSS chief Mohan Bhagawat ( File Image)

राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि 'राम का काम करना है, राम का काम होकर रहेगा ।' भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर के संदर्भ में यह बात कही। उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र में एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि 'मोरारी बापू ने जो संदेश दिया है, उसे ध्यान में रखिये.. राम का काम करना है और राम का काम होकर रहेगा'। उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी भी करनी होगी। मोहन भागवत के इस बयान से कयास यही निकाले जा रहे हैं कि वह अयोध्या में राम मंदिर की बात कर रहे हैं।

कार्यक्रम में भागवत से पूर्व मोरारी बापू ने कहा कि देश एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जहां राम के काम करने की जरूरत है। संघ प्रमुख उदयपुर में संघ शिक्षा सेवा प्रशिक्षण कैंप में भाग लेने के लिए यहां थे। भागवत से पहले मुरारी बापू ने कहा था कि राम का काम सबको करना है। उसी को जोड़ते हुए भागवत ने कहा कि राम का काम होकर रहेगा। 

आरएसएस-वीएचपी ने अध्यादेश लाने की थी मांग 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर मामले में कह चुके हैं कि जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता है, तब तक किसी अन्य विकल्प पर विचार नहीं किया जाएगा। उससे पहले आरएसएस और वीएचपी ने मांग की थी कि केंद्र सरकार संसद में अध्यादेश लाकर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे।