'रविश' दूसरों के लिए बन रहे हैं प्रेरणास्रोत

एक रविश कुमार वो है जिन्हें हम समाचार चैनल पर देखते हैं, एक रविश कुमार वो हैं जो तस्वीरों में हैं। ये चर्चित नहीं हैं मगर इनकी कार्यप्रणाली काफी सराहनीय है। सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट-

'रविश' दूसरों के लिए बन रहे हैं प्रेरणास्रोत
Ravish Kumar
'रविश' दूसरों के लिए बन रहे हैं प्रेरणास्रोत

समाज में कई तरह के लोग रहते हैं। उनमें से कुछ ऐसे लोग होते हैं जो दूसरों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत बन जाते हैं। ऐसे ही हैं बिहार के रविश कुमार जो चर्चित तो नहीं हैं लेकिन इनकी कार्यप्रणाली काफी सराहनीय है। ये पहले रेलवे में कार्यरत थे। अब बिहार वित्त सेवा के माध्यम से सचिवालय में हैं। इन्होंने जानबूझकर बिहार वित्त सेवा लिया है कि जिससे बिहार के भावी और मेधावी छात्रों को आवश्कतानुसार मदद कर सके। ये सुबह दफ्तर जाने से पहले 2 बैच BPSC के छात्रों को पढ़ा कर जाते हैं। फिर शाम में भी पढ़ाते है। इसके बाबजूद कोई छात्र/छात्राएं घर आकर जानकारी लेना चाहें तो वो वैसे भी मदद करते हैं। बिहार में हजारों ऐसे मेधावी छात्र हैं जो दिल्ली या अन्य बड़े शहर की ओर पलायन नहीं कर पाते है जिससे उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है। नतीजन प्रतिभा बेकार चली जाती है।

और बिहार का विकास सिर्फ कल-कारखाने खुलने से नहीं हो सकता है। ये छोटे-छोटे प्रयास भी काफी कारगार है जो स्थानीय अर्थव्यवस्था में काफी योगदान देती है। अब ये बच्चे दूसरे शहर में पढ़ने के बदले बिहार में पढ़ेंगे तो रिक्शावाला, चायवाला सहित स्थानीय बाजार में ही पैसे रहेंगे जिससे व्यक्ति का पलायन और पैसे का पलायन दोनों रुकेगा।