Corina Virus का कहर : दिल्ली सरकार ने 5वीं तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक किया बंद, HRD मंत्रालय ने मुख्य सचिवों और CBSE को दिए है अहम निर्देश
देश के अन्य प्रांतों की तरह दिल्ली में भी कोरोना वायरस से दहशत का माहौल है। भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 30 हो गई है। लिहाजा, सरकार की ओर से तमाम एहतियाती कदम उठाए जा हे हैं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने भी दिल्ली के सभी 5वीं तक के स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है।
देश के अन्य प्रांतों की तरह दिल्ली में भी कोरोना वायरस से दहशत का माहौल है। भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 30 हो गई है। लिहाजा, सरकार की ओर से तमाम एहतियाती कदम उठाए जा हे हैं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने भी दिल्ली के सभी 5वीं तक के स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीटर के माध्यम से उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राइवेट और सरकारी प्राथमिक विद्यालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे। कोरोना वायरस COVID-19 से बचाव और इसे फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है।
दिल्ली सरकार की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है,जब कोरोना वायरस का एक नया मामला गाजियाबाद से सामने आया है। दिल्ली एनसीआर के तीन स्कूलों ने इससे पहले कोरोनावायरस से बचाव को देखते हुए छुट्टियां घोषित कर दी थी,वहीं कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को एडवाइजरी भी जारी की गई थी।
कोरोना वायरस को देखते हुए सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने छात्रों को परीक्षा केंद्रों में फेस मास्क और सेनेटाइजर ले जाने की अनुमति दी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी राज्यों के मुख्य सचिवों और सीबीएसई को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती कदमों के संबंध में छात्रों में जागरूकता फैलाएं।
Comments (0)