दिल्ली हिंसा के दौरान बंदूक लहराने और फायरिंग करने वाला शख्स शाहरुख गिरफ्तार,अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी ताहिर हुसैन अभी भी फरार

दिल्ली पुलिस ने शाहरुख नाम के उस सख्स को गिरफ्तार कर लिया है,जिसपर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले महीने भड़की हिंसा के दौरान पुलिस के जवान पर बंदूक तानने और फायरिंग करने का आरोप है। शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की भी शरगर्मी से तलाश कर रही है।

दिल्ली हिंसा के दौरान बंदूक लहराने और फायरिंग करने वाला शख्स शाहरुख गिरफ्तार,अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी ताहिर हुसैन अभी भी फरार
GFX of Shahrukh Arrested From Shamli, UP
दिल्ली हिंसा के दौरान बंदूक लहराने और फायरिंग करने वाला शख्स शाहरुख गिरफ्तार,अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी ताहिर हुसैन अभी भी फरार

दिल्ली पुलिस ने शाहरुख नाम के उस सख्स को गिरफ्तार कर लिया है,जिसपर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले महीने भड़की हिंसा के दौरान पुलिस के जवान पर बंदूक तानने और फायरिंग करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है।  शाहरुख को तस्वीरों और वीडियो में खुलेआम फायरिंग करते हुए देखा गया था। पुलिस शाहरुख से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की भी शरगर्मी से तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस को अभी उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी नहीं मिली है। दिल्ली हिंसा में आरोपी ताहिर हुसैन को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने शनिवार को भी दिल्ली से लेकर ताहिर के पैतृक गांव अमरोहा तक छापेमारी की मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने ताहिर हुसैन के रिश्तेदारों और उसके करीबियों की सूची तैयार की है। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। अंकित शर्मा के परिजनों ने ताहिर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, लिहाजा उसकी तलाश की जा रही है।

ज्ञात हो कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफाराबाद, गोकलपुरी, मौजपुर, भजनपुरा, करावल नगर आदि इलाकों में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोध करने वालों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद यह हिंसा तीन दिन तक जारी रही। हिंसा में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली हिंसा में पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के अलावा, इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी अफसर अंकित शर्मा की भी हत्या हुई है।

आपको बताते चलें कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 369 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 1,284 लोगों को गिरफ्तार किया है या फिर हिरासत में लिया है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 44 मामले आर्म्स एक्ट के तहत, जबकि 21 मामले साइबर क्राइम के तहत दर्ज किए गए हैं।