अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका, निचली सदन में पास हुआ महाभियोग का प्रस्ताव, अब सीनेट में करेंगे सुनवाई का सामना, ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग का है आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है। महाभियोग का प्रस्ताव अमेरिकी हाउस में 197 के मुकाबले 230 मतों से पास हो गया है। अब डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने सीनेट में सुनवाई का सामना कर सकते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका, निचली सदन में पास हुआ महाभियोग का प्रस्ताव, अब सीनेट में करेंगे सुनवाई का सामना, ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग का है आरोप
GFX of American President Donald Trump On Impeachment
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका, निचली सदन में पास हुआ महाभियोग का प्रस्ताव, अब सीनेट में करेंगे सुनवाई का सामना, ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग का है आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका, निचली सदन में पास हुआ महाभियोग का प्रस्ताव, अब सीनेट में करेंगे सुनवाई का सामना, ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग का है आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है। महाभियोग का प्रस्ताव अमेरिकी हाउस में 197 के मुकाबले 230 मतों से पास हो गया है। अब डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने सीनेट में सुनवाई का सामना कर सकते हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने के लिए लंबी बहस चली और फिर मतदान हुआ। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के पक्ष में मतदान किया। अमेरिकी राष्ट्रपति पर सत्ता के दुरुपयोग के लिए अमेरिका की हाउस ऑफ जुडिशियरी ने ट्वीट कर बताया कि हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड के महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की है।

अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव को निचला सदन भी कहा जाता है।  अमेरिका के निचले सदन से प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद अब ऊपरी सदन सीनेट में ट्रंप को मुकदमा का सामना करना पड़ेगा। सीनेट में ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन को बहुमत है।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी पर निशाना साधा और डेमोक्रेट सांसदों पर अभूतपूर्व तथा असंवैधानिक तरीके से शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए खुद को 'सत्ता परिवर्तन के अवैध, पक्षपातपूर्ण प्रयासों का शिकार बताया था। ट्रंप ने छह पन्नों के अपने संदेश में लिखा था कि जब मतदाता अगले साल मतदान करेंगे तब डेमोक्रेटों को अपनी कोशिशों पर पछतावा होगा।

ज्ञात हो कि प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति ने घंटों तक बहस के बाद पिछले सप्ताह ट्रंप के खिलाफ दो आरोपों को मंजूरी दी थी। जिनमें से पहला सत्ता का दुरुपयोग है, जिसमें ट्रंप पर यूक्रेन पर 2020 के आम चुनावों में उनके संभावित राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन को बदनाम करने के लिए दबाव बनाने का आरोप है। दूसरा आरोप ट्रंप पर महाभियोग मामले में सदन की जांच में सहयोग नहीं करने का है।

आपको बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को ट्वीट किया, ''वे केवल राष्ट्रपति पर प्रभुत्व दिखाना चाहते हैं। उनका उचित जांच का कोई इरादा नहीं है। वे कोई अपराध नहीं खोज सके इसलिए सत्ता और कांग्रेस के दुरुपयोग का अस्पष्ट सा आरोप लगा दिया।

उन्होंने जोर दिया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और चरमपंथी वाम पक्ष उन पर महाभियोग चलाना चाहता है। ट्रंप ने कहा, ''किसी और राष्ट्रपति के साथ यह नहीं होना चाहिए। दुआ कीजिए। उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि महाभियोग को फिर कभी इतने हल्के में नहीं लिया जाएगा।