अलवर रेप मामले में 'एसपी राजीव पचार' हटाए गए

घटना में पांच लोगो को नामजद किया गया है और अभियुक्तों की तलाश के लिए 14 टीमें गठित की गई है।

अलवर रेप मामले में 'एसपी राजीव पचार' हटाए गए
SP Rajiv Pachar

अलवर रेप का मामला जोर पकड़ने के बाद राजस्थान सरकार नींद से जागी। और इस मामले में सरकार ने एसपी राजीव पचर को पद से हटा दिया। साथ ही उनसे कहा गया है कि अगले आदेश तक वो छुट्टी पर रहें। इससे पहले थानागाजी पुलिस स्टेशन के दो एसएचओ को पहले ही हटा दिया गया था।


इस मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में पांच लोगो को नामजद किया गया था  और अभियुक्तों की तलाश के लिए 14 टीमें गठित की गई थी। वहीं राजस्थान सरकार ने पीड़िता को 4.12 लाख की आर्थिक मदद मुहैया कराई है। 


ज्ञात हो कि 26 अप्रैल को एक महिला के साथ पाँच लोगों ने उसके पति के सामने रेप किया। दलित संगठनों का आरोप है कि पुलिस ने कई दिनों तक इस मामले को दबाए रखा क्योंकि लोकसभा के चुनाव थे।


आरोपियों ने रेप का वीडियो भी बनाया और उसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।