रेहड़ी-पटरी वालों के लिए केंद्र सरकार की विशेष योजना,पांच हजार करोड़ रुपये का आवंटन,50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को मिल सकेगा 10 हजार रुपये का वर्किंग कैपिटल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज के दूसरे दिन के ऐलान के दौरान केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की लिक्विडिटी मुहैया कराने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार के इस कदम से करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ मिल सकेगा। इस स्कीम को एक महीने के अंदर लॉन्च कर दिया जाएगा।

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए केंद्र सरकार की विशेष योजना,पांच हजार करोड़ रुपये का आवंटन,50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को मिल सकेगा 10 हजार रुपये का वर्किंग कैपिटल 
Pic of Fruits On Thela-Khomcha
रेहड़ी-पटरी वालों के लिए केंद्र सरकार की विशेष योजना,पांच हजार करोड़ रुपये का आवंटन,50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को मिल सकेगा 10 हजार रुपये का वर्किंग कैपिटल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज के दूसरे दिन के ऐलान के दौरान केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की लिक्विडिटी मुहैया कराने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार के इस कदम से करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ मिल सकेगा। इस स्कीम को एक महीने के अंदर लॉन्च कर दिया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रति स्ट्रीट वेंडर्स केंद्र सरकार 10,000 रुपये का वर्किंग कैपिटल मुहैया करायेगी। सरकार ने बताया कि जो स्ट्रीट वेंडर्स के बीच डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देंगे, उन्हें अतिरिक्त लाभ भी दी जाएगी।

वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत कोरोना की मार झेलने वाले रेहड़ी वर्कर्स को लाभ मिल सकेगा। इस नई योजना के तहत केंद्र सराकर इन वर्कर्स को कर्ज देने की सुविधा मुहैया कराएगी। इसके साथ ही, जिन वर्कर्स की क्रेडिट रिपेमेंट हिस्ट्री बेहतर होगी, उन्हें सरकार की तरफ से रिवॉर्ड भी दिया जाएगा।

आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये के ऐलान के बाद बीते दिन दिन से वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने इकोनॉमिक राहत पैकेज की विस्तृत जानकारी दे रही हैं। पहले दिन उन्होंने छोटे और कुटीर उद्योगों के लिए ऐलान किया। दूसरे दिन उन्होंने गरीब, प्रवासी मजदूर, छोटे और सीमांत किसानों के लिए ऐलान किया।