ईरान की राजधानी तेहरान में यूक्रेन का बोइंग 737 विमान तकनीकि कारणों से हुआ क्रैश,हादसे में 180 लोगों की मौत
ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। तेहरान में यूक्रेन का विमान क्रैश कर गया। विमान में सवार सभी 170 यात्रियों और 10 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई है। घटना तेहरान एयरपोर्ट के इमाम खुमैनी हवाई अड्डे के पास घटी है। बोइंग 737 विमान तकनीकि कारणों से क्रैश हुआ है।
ईरान की राजधानी तेहरान में यूक्रेन का एक यात्री विमान बोइंग-737 हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में सभी 170 यात्रियों और 10 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। यूक्रेन के एक मंत्री के मुताबिक विमान हादसे में मरने वाले लोगों में 82 ईरानी और 63 कनाडाई नागरिक शामिल हैं।
विमान हादसा सुबह 9 बजे राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी एयरपोर्ट के पास हुआ। यूक्रेन अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन के इस विमान ने तेहरान से उड़ान भरी थी और कीएफ जा रहा था। कीएफ यूक्रेन की राजधानी है। 7900 फीट की ऊंचाई पर ये विमान हादसे का शिकार हो गया।
बताया जा रहा है कि विमान को स्थानीय समयानुसार सुबह 5:15 पर उड़ान भरनी थी। हालांकि इसे 6:12 पर रवाना किया गया। टेकऑफ के बाद ही बोइंग 737 में तकनीकी खराबी आ गई और इसने डेटा भेजना बंद कर दिया। कुछ देर बाद ही ये क्रैश हो गया। विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक विमान गिरते हुए दिख रहा है। गिरते ही विमान शोलों में बदल गया।
आपको बताते चलें कि बुधवार को सुबह से ही ईरान की घटनाएं दुनिया भर में सुर्शियां बन रही हैं। ईरान ने सुबह ही इराक के बगदाद में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमला किए हैं, जिसमें 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है। हमले के कुछ घंटे बाद ही यूक्रेन का यात्री विमान बोइंग 737 तेहरान एयरपोर्ट के नजदीक क्रैश हो गया और इसके कुछ देर बाद ही ईरान में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका रिक्टर स्केल पर 5.5 का था, जबकि दूसरा झटका 4.9 तिव्रता का आया। ये दोनों झटके सुबह 9:40 से 9:50 के बीच महसूस किए गए।
Comments (0)