केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार, कहा-कांग्रेस क्यों करती है शस्त्र पूजा का विरोध?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस राफेल की पूजा का भी विरोध करती है। उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में राफेल का शस्त्र पूजन किया। कांग्रेस को यह पसंद नहीं आया। क्या विजयदशमी पर 'शस्त्र पूजन' नहीं किया जाता है?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार, कहा-कांग्रेस क्यों करती है शस्त्र पूजा का विरोध?
Pic of Home Minister Amit Shah and Congress Leader malikarjun Khadge
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार, कहा-कांग्रेस क्यों करती है शस्त्र पूजा का विरोध?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार, कहा-कांग्रेस क्यों करती है शस्त्र पूजा का विरोध?

गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह  ने राफेल के बहाने कांग्रेस पर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस राफेल की पूजा का भी विरोध करती है। उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में राफेल का शस्त्र पूजन किया। कांग्रेस को यह पसंद नहीं आया। क्या विजयदशमी पर 'शस्त्र पूजन' नहीं किया जाता है? कांग्रेस को इस बात पर विचार करना चाहिए कब आलोचना करनी है और कब नहीं।' उन्होंने कहा, 'विजयदशमी, बुराई पर अच्छाई की प्रतीक है और यह शस्त्र पूजन करके मनाई जाती है। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस शस्त्र पूजा का विरोध क्यों करती है।'

गृहमंत्री ने कहा कि राफेल हमले के लिए नहीं, आत्मरक्षा के लिए है। उन्होंने आगे कहा, 'मैं देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को बधाई देता हूं कि उन्होंने राफेल को हमारी वायुसेना में शामिल करके, देश की सुरक्षा को सुदृढ़ करने का काम किया है।'

गौरतलब है कि फ्रांस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस तरह राफेल की शस्त्र पूजा की, राफेल पर नारियल चढ़ाया, 'ऊँ' का निशान बनाया और राफेल के पहियों के नीचे नींबू नजर आए, उस पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सवाल खड़े किए थे। संदीप दीक्षित ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह कुछ भी ठोस किए बगैर हर चीज में ड्रामा करने में माहिर है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी रक्षा मंत्री के फ्रांस दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा वहां राफेल की पूजा किए जाने को 'तमाशा' करार दिया। उन्होंने कहा, 'इस तरह के तमाशे की जरूरत नहीं थी। जब हमने बोफोर्स जैसे हथियार खरीदे तब दिखावे के लिए कोई वहां लाने नहीं गया था।' हालांकि, उन्होंने कहा कि राफेल पर ऊं लिखना और उसकी पूजा करना सही है या गलत, इसका निर्णय एयर फोर्स ऑफिसरों को करना है। उन्होंने कहा, 'ये लोग जाते हैं, दिखावा करते हैं और विमान के अंदर बैठते भी हैं।'