टुन्ना के बयान पर जदयू का पलटवार, संजय सिंह बोले-नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले की काट लेंगे अंगुली
बिहार में लगातार एनडीए में साथी बीजेपी और जदयू में वैसे तो कई दिनों से बयानबाजी चल रही है। लेकिन बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय के बयान ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। सिवान में एंबुलेंस घोटाल से शुरू हुई राजनीति के थमने से पहले अब जदयू ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि जो नीतीश कुमार पर अंगुली उठाएगा, उसकी अंगुली काट लेंगे।
गौरतलब है कि बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि मैं नीतीश कुमार जिंदाबाद नहीं कहूंगा। नीतीश परिस्थितियों के सीएम हैं। टुन्ना ने कहा कि नीतीश हमारे नेता नहीं हैं, हां वह एनडीए का हिस्सा हैं और बिहार के मुख्यमंत्री जरूर हैं। मेरे लिए सिवान की जनता ही सबकुछ है।
टुन्ना ने कहा था कि पिछले साल संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में जनता ने तेजस्वी यादव को सबसे अधिक मत देकर चुना था, लेकिन नीतीश कुमार ने सरकार तंत्र का इस्तेमाल करते हुए सत्ता पा ली।
बीजेपी ने आपत्ति जता मांगा स्पष्टीकरण
हालांकि टुन्ना के बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा ने नोटिस जारी करते हुए टुन्ना से स्पष्टीकरण मांगा है। टुन्ना के नीतीश पर दिए बयान को लेकर गुरुवार को जदयू ने पलटवार किया है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि टुन्ना पांडेय क्या करते हैं, यह सब जानते हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी नीतीश कुमार के खिलाफ अंगुली उठाएगा उसकी अंगुली काट ली जाएगी। नीतीश हमारे नेता हैं, उनके खिलाफ किसी भी तरह का आपत्तिजनक बयान सहन नहीं किया जाएगा। संजय ने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को संभाल ले।
Comments (0)