हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर को शुरु होगी नागरिक विमान सेवा,पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा पहला विमान

केंद्र सरकार की छोटे शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ने की उड़ान योजना  के तहत गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान कल से शुरू हो जाएगी। नवंबर में शिमला के लिए भी फ्लाइट शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट और जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर को शुरु होगी नागरिक विमान सेवा,पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा पहला विमान
Pic of Hindon Airport
हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर को शुरु होगी नागरिक विमान सेवा,पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा पहला विमान
हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर को शुरु होगी नागरिक विमान सेवा,पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा पहला विमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र के लोगों को 11 अक्टूबर यानी शुक्रवार को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्र सरकार की छोटे शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ने की उड़ान योजना  के तहत गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान कल से शुरू हो जाएगी। नवंबर में शिमला के लिए भी फ्लाइट शुरू की जाएगी।

एयरपोर्ट का उद्‌घाटन करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आ सकते हैं। पहली उड़ान पिथौरागढ़ के लिए शुरू होगी। मुख्यमंत्री उद्‌घाटन से पहले यहां के विधायकों और सांसदों से मिल सकते हैं। ऐसे में उनके सामने जिले के कई रुके हुए प्रॉजेक्टों के बारे में चर्चा हो सकती है।

पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा शुरू करने से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने खुद गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल पहुंचे। जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट टर्मिनल पर एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी कराई जा रही है।

टर्मिनल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति और साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुचारु रखने का आदेश संबंधित विभागों को दिया गया है। एयरपोर्ट परिसर के पास आवास विकास परिषद के एक भूखंड में पानी भरा होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल उसे दुरुस्त करने का आदेश दिया। एयरपोर्ट पुलिस चौकी बनने तक एयरपोर्ट पर पुलिस बूथ बनाए जाने का आदेश दिया।

इस मौके पर सीओ डॉ. राकेश मिश्रा ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए अभी से 55 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। आसपास की सड़कें भी दुरुस्त करने का आदेश डीएम ने दिया है। सिकंदरपुर गांव के लिए एप्रोच रोड बनाने के लिए जीडीए अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए। एयरपोर्ट से जल निकासी के लिए एक बड़े नाले का निर्माण होना है।

आपको बताते चलें कि एयर हेरिटेज कंपनी ने हिंडन-पिथौरागढ़ की फ्लाइट बुकिंग सोमवार से ही शुरू कर दी है। शुरुआती कई दिनों के टिकट बुक हो चुके हैं। पिथौरागढ़ से हिंडन की फ्लाइट के सभी टिकट बिक चुके हैं। हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए किराया सभी कर सहित 2495 रुपये है। पिथौरागढ़ से सुबह 11:30 बजे चलने वाली फ्लाइट 12:30 बजे हिंडन आएगी। हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट एक बजे है। यह फ्लाइट 2 बजे पिथौरागढ़ पहुंचाएगी।