केंद्रीय मंत्री एस.जयशंकर गुजरात से ,तो रामविलास बिहार से होंगे राज्यसभा उम्मीदवार!
बीजेपी विदेश मंत्री एस जयशंकर को गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर उतार सकती है, वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को राज्यसभा में लाने के लिए बिहार से एनडीए का प्रत्याशी बनाए जाने की पूरी संभावना है।
भारतीय जनता पार्टी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को राज्यसभा लाने की कवायद शुरू कर दी है। बीजेपी एक ओर जहां विदेश मंत्री एस जयशंकर को गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर उतार सकती है, वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को राज्यसभा में लाने के लिए बिहार से एनडीए का प्रत्याशी बनाए जाने की पूरी संभावना है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक दोनों मंत्रियों में से एक को गुजरात से और दूसरे को बिहार से राज्यसभा लाने पर अंतिम निर्णय हो चुका है।
आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी के निर्वाचित होने के कारण राज्यसभा में बीजेपी की तीन सीटें खाली हुई हैं। रामविलास पासवान पासवान और एस. जयशंकर फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं हैं और छह महीने के अंदर उनका लोकसभा अथवा राज्यसभा यानी दोनों में से किसी एक सदन का सदस्य चुना जाना जरूरी है।
Comments (0)