अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाकर सूत काटने का किया प्रयास,प्रधानमंत्री मोदी ने बताया गांधी जी के तीन बंदरों का महत्व

अहमदाबाद एयरपोर्ट से करीब 22 किलोमीटर का सफर तय कर साबरमती आश्रम पहुंचे ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने चरखा चलाकर सूत काटने की कोशिश की। डोनाल्ड ट्रंप ने दो मिनट तक चरखा चलाने का प्रयास किया। साबरमती आश्रम की विजीटर बुक में ट्रंप दंपति ने अपने विचार भी लिखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के तीन बंदरों की मूर्ति दिखाकर दोनों को इसका महत्व बताया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाकर सूत काटने का किया प्रयास,प्रधानमंत्री मोदी ने बताया गांधी जी के तीन बंदरों का महत्व
Pic of US President Donald Trump and His Wife With Prime Minister Narendra Modi
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाकर सूत काटने का किया प्रयास,प्रधानमंत्री मोदी ने बताया गांधी जी के तीन बंदरों का महत्व
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाकर सूत काटने का किया प्रयास,प्रधानमंत्री मोदी ने बताया गांधी जी के तीन बंदरों का महत्व

भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमीत आश्रम के बाद अब दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम पहुंच चुके हैं। यहां पर 'नमस्ते ट्रंप' का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप का संबोधन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचे हजारों लोगों को संबोधित करेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप इससे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रोड शो करते हुए साबरमती आश्रम पहुंचे थे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोनों के साथ रहे। 22 किलोमीटर का सफर तय कर साबरमती आश्रम पहुंचे ट्रंप और मेलानिया ने यहां करीब 10 मिनट का वक्त बिताया। इस दौरान उन्होंने चरखा चलाकर सूत काटने की कोशिश की। डोनाल्ड ट्रंप ने दो मिनट तक चरखा चलाने का प्रयास किया।

साबरमती आश्रम की विजीटर बुक में ट्रंप दंपति ने अपने विचार भी लिखे। आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के तीन बंदरों की मूर्ति दिखाकर उन्हें इसका महत्व बताया। उसके बाद वे मोटेरा में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के लिए निकल गए।

ज्ञात हो कि अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 11 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे,जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें गला लगातर स्वागत किया। उनके साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका,दामाद जे. कुशनेर और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन, वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस, ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट समेत अन्य उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं।