डिप्‍टी सीएम के जनता दरबार में पहुंचे दो राजद विधायक, अटकलें तेज

डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मिलकर निकले विधायक चंद्रशेखर यादव ने कहा कि उनके डिप्‍टी सीएम से निजी सम्‍बन्‍ध हैं। यह मुलाकात इसी वजह से हुई। उन्‍होंने कहा कि मुलाकात के दौरान मधेपुरा के विकास को लेकर चर्चा हुई। राजद में किसी प्रकार की टूट की आशंकाओं को खारिज करते हुए विधायक ने कहा कि राजद कभी भी टूट नहीं सकता।

डिप्‍टी सीएम के जनता दरबार में पहुंचे दो राजद विधायक, अटकलें तेज
फाइल फोटो

बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल के तीन विधायकों की उप मुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद से मुलाकात को लेकर सियासी अटकलों का दौर तेज हो गया है। इनमें से दो विधायक मंगलवार को पटना में आयोजित डिप्‍टी सीएम के जनता दरबार में अचानक पहुंचे थे जबकि एक विधायक ने डिप्‍टी सीएम से उनके आवास पर मुलाकात की। 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डिप्‍टी सीएम का जनता दरबार कार्यक्रम चल रहा था। तभी मधेपुरा से विधायक चंद्रशेखर और नवादा की विधायक विभा देवी वहां पहुंची। दोनों विधायकों ने डिप्‍टी सीएम से उनके ऑफिस में जाकर मुलाकात की। इसके बाद बिहार के सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। हालांकि राजद विधायकों और डिप्‍टी सीएम की मुलाकात का एजेंडा क्‍या था इस पर किसी ने भी कोई टिप्‍पणी नहीं की है। वजह साफ नहीं है लेकिन बिहार के मौजूदा राजनीतिक माहौल में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। राजद विधायक रामविष्‍णु सिंह ने डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से उनके आवास पर मुलाकात की। 

विधायक बोले-निजी सम्‍बन्‍ध हैं
डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मिलकर निकले विधायक चंद्रशेखर यादव ने कहा कि उनके डिप्‍टी सीएम से निजी सम्‍बन्‍ध हैं। यह मुलाकात इसी वजह से हुई। उन्‍होंने कहा कि मुलाकात के दौरान मधेपुरा के विकास को लेकर चर्चा हुई। राजद में किसी प्रकार की टूट की आशंकाओं को खारिज करते हुए विधायक ने कहा कि राजद कभी भी टूट नहीं सकता।