बिहार में लागू नहीं होगा एनआरसी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-हमारे राज्य की जेडीयू नीत एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार रहते राज्य में एनआरसी को लागू नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर शुक्रवार को यह बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा।

बिहार में लागू नहीं होगा एनआरसी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-हमारे राज्य की जेडीयू नीत एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित
GFX of Nitish Kumar, Prashant Kishore and Prime Minister narendra Modi On NRC
बिहार में लागू नहीं होगा एनआरसी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-हमारे राज्य की जेडीयू नीत एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित
बिहार में लागू नहीं होगा एनआरसी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-हमारे राज्य की जेडीयू नीत एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार रहते राज्य में एनआरसी को लागू नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर शुक्रवार को यह बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा।

दरअसल, नीतीश कुमार पटना के बापू सभागार में इंडियन रोड कांग्रेस के चार दिवसीय सेमिनार का उदघाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देश भर से आए अभियंताओं को कई तरह के सुझाव दिए। जब नीतीश कुमार कार्यक्रम समाप्त कर लौट रहे थे, तब पत्रकारों ने उनसे एनआरसी पर सवाल किया। इस पर उन्होंने चलते-चलते कहा कि..काहे का एनआरसी, क्यों लागू होगा एनआरसी? यह कहते हुए नीतीश कुमार अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो गए।

नीतीश कुमार की ओर से एनआरसी बिहार में लागू नहीं करने की बात पर बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया आयी है। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अभी एनआरसी बिल तैयार नहीं हुआ है। जब एनआरसी बिल आएगा तब बीजेपी अपने तमाम सहयोगी पार्टियों को इस बिल के बारे में विस्तार से जानकारी देगी और सभी सहयोगियों का इस बिल में समर्थन प्राप्त करने की कोशिश करेगी,जिनमें नितीश कुमार भी शामिल होंगे।

आपको बताते चलें कि देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर गुरुवार को चुप्पी तोड़ते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड नीत एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं।  मैं गारंटी लेता हूं कि अल्पसंख्यक समुदाय के साथ कुछ गलत या उनको उपेक्षित नहीं किया जा सकता जब तक हम शासन में हैं।

नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यकों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा था कि विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यकों को उकसाकर अपनी नीयत में कभी सफल नहीं हो पाएंगी।