आखिर क्यों की कैफे कॉफी डे' के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ ने आत्महत्या ?

कैफे कॉफी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण करीब 2600 करोड़ है। सिद्धार्थ, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद हैं। 

आखिर क्यों की कैफे कॉफी डे' के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ ने आत्महत्या ?

देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन 'कैफे कॉफी डे' कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीजी सिद्धार्थ ने कर्ज और कर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मालूम हो कि 29 जुलाई की शाम को लापता हो गए थे। जिसके 36 घंटे बाद उनका शव मिला।

इस घटना के बाद कैफे कॉफी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में जोरदार गिरावट देखने को मिली। बता दें कि कैफे कॉफी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण करीब 2600 करोड़ है। सिद्धार्थ, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद हैं। 

सिद्धार्थ की ओर से लिखे गए एक कथित पत्र में इस बात के संकेत मिले हैं कि वह बैंकों, निवेशकों और कर अधिकारियों के दबाव की वजह से उन्होंने अपना जीवन समाप्त कर लिया।