कांग्रेस में टूट की अटकलों पर अनिल शर्मा का पलटवार- एनडीए डूबती नैय्या, जिसको कुत्‍ता काटेगा वही वहां जाएगा

कांग्रेस में टूट की अटकलों पर अनिल शर्मा का पलटवार- एनडीए डूबती नैय्या, जिसको कुत्‍ता काटेगा वही वहां जाएगा

बिहार कांग्रेस में टूट की अटकलों के बीच पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष अनिल शर्मा ने जेडीयू और बीजेपी पर पलटवार करते हुए एनडीए को डूबती हुई नाव करार दिया है। अनिल शर्मा ने कहा कि एनडीए डूबती नैय्या है। जिसको कुत्‍ता काटे होगा वही कांग्रेस को छोड़कर जेडीयू या भाजपा में जाएगा। 

पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि बिहार में कांग्रेस कतई टूटने नहीं जा रही है बल्कि यह और मजबूत होकर उभरेगी। उन्‍होंने कहा कि 2024 में केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्‍व में यूपीए की सरकार बनेगी और 2025 में बिहार में भी नीतीश सरकार का अंत होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस की टूट की बातें महज अफवाह हैं। इनमें कोई दम नहीं है। 

गौरतलब है कि बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में पिछले दिनों छह में पांच सांसदों ने चिराग पासवान के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकते हुए उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को अपना नेता चुन लिया था। हालांकि बाद में उनमें से एक प्रिंस पासवान वापस चिराग के पाले में चले गए। लोजपा में इस टूट के बाद कांग्रेस में भी टूट की अटकलें जोरशोर से लगाई जा रही हैं।