आनंद विहार के लिए आज से दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, एक भागलपुर दूसरी मालदा से चलेगी

आनंद विहार के लिए आज से दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, एक भागलपुर दूसरी मालदा से चलेगी

आनंद विहार टर्मिनल और भागलपुर के बीच सोमवार से दो स्पेशल ट्रेन चलेगी। 03435 मालदा टाउन से आनंद विहार टर्मिनल के लिए भागलपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन 21 जून, 28 जून, 5 जुलाई, 12 जुलाई, 19 जुलाई और 26 जुलाई को चलेगी। वहीं 03436 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस स्पेशल 22 जून, 29 जून, 6 जुलाई, 13 जुलाई, 20 जुलाई और 27 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी।

मालदा टाउन से सुबह 9.05 बजे खुलेगी और 12.51 बजे दिन में भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर में इस ट्रेन का स्टॉपेज पांच मिनट होगा। 1.17 बजे सुल्तानगंज, 2.02 बजे जमालपुर पहुंचेगी। जमालपुर में भी इस ट्रेन का स्टॉपेज 5 मिनट होगा। दिन के 3.15 बजे यह ट्रेन किऊल जंक्शन पहुंचेगी। इस बीच में अभयपुर में रुकेगी। किऊल के बाद यह ट्रेन सीधे पटना में रुकेगी। दूसरी ट्रेन भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। यह भी साप्ताहिक ट्रेन होगी। 03437 नंबर की यह ट्रेन भी 21 जून, 28 जून, 5 जुलाई, 12 जुलाइ्र, 19 जुलाई और 26 जुलाई को भागलपुर से खुलेगी।

03438 नंबर की ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 22 जून, 29 जून, 06 जुलाई, 13 जुलाई, 20 जुलाई और 27 जुलाई को चलेगी। भागलपुर से यह ट्रेन सुबह नौ बजे खुलेगी। 9.21 बजे सुल्तानगंज और 9.58 बजे जमालपुर पहुंचेगी। जमालपुर में 5 मिनट का स्टॉपरेज होगा। जमालपुर के बाद 10.23 बजे अभयपुर और 11.05 बजे किऊल पहुंचेगी। पटना पहुंचने का समय दिन के 1.45 बजे है। यह ट्रेन लखनऊ, मुरादाबाद के रास्ते आनंद विहार जाएगी।