BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान,विधानसभा चुनाव-2022 में किसी दल के साथ नहीं करेंगे गठबंधन,सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

देश के सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव साल 2022 में होने वाला है, लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने अभी से यह साफ कर दिया है कि वह आगामी चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। बीएसपी अकेले दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मायावती की अगुवाई में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।

BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान,विधानसभा चुनाव-2022 में किसी दल के साथ नहीं करेंगे गठबंधन,सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
Pic of BSP Chief Mayawati
BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान,विधानसभा चुनाव-2022 में किसी दल के साथ नहीं करेंगे गठबंधन,सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान,विधानसभा चुनाव-2022 में किसी दल के साथ नहीं करेंगे गठबंधन,सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

देश के सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव साल 2022 में होने वाला है, लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने अभी से यह साफ कर दिया है कि वह आगामी चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। बीएसपी अकेले दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मायावती की अगुवाई में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।

दरअसल, यह माना जा रहा था कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिली सफलता के बाद दोनों एक साथ चुनाव लड़ेंगे। लेकिन मायावती ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और बीएसपी का किसी दल के साथ गठबंधन नहीं होगा।

मायावती ने निर्देश दिया है कि पार्टी को बूथ स्तर पर तैयार किया जाए। बीएसपी के संगठनात्मक ढांचे में भी अहम बदलाव किए जा सकते हैं। बीएसपी ने इस साल होने वाले बिहार और पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश में मायावती के लिए सबसे बड़ी चुनौती पार्टी में पड़ रही फूट को रोकना है। पिछले कुछ महीनों में बीएसपी में सबसे ज्यादा नेताओं की टूट देखने को मिली है। कहीं बीएसपी नेता समाजवादी पार्टी का दामन थामते नजर आए,तो कहीं बीजेपी का। लिहाजा, मायावती ने बैठक में इस पर भी गंभीरता से चर्चा की है।

आपको बताते चलें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने 403 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीएसपी के वोट प्रतिशत में भी 3 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी। बीजेपी ने 312 सीटें जीत कर अपना वनवास खत्म किया था। साथ ही समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर 298 सीटों पर चुनाव लड़ा था। समाजवादी पार्टी ने 47 सीटों पर चुनाव जीता था। कांग्रेस ने 105 सीटों पर चुनाव लड़े थे,लेकिन सिर्फ 7 पर जीत दर्ज की थी।