बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा,गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जताया विश्वास

भारतीय जनता पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी पटना में इसका दावा किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद जेपी नड्डा ने भी नीतीश कुमार पर विश्वास जताया और कहा कि हम नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीत हमारी होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा,गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जताया विश्वास
Pic of Bihar CM Nitish Kumar With BJP President JP Nadda In Patna
बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा,गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जताया विश्वास
बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा,गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जताया विश्वास
बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा,गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जताया विश्वास

भारतीय जनता पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी पटना में इसका दावा किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद जेपी नड्डा ने भी नीतीश कुमार पर विश्वास जताया और कहा कि हम नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीत हमारी होगी।

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “बिहार के आगामी विधानसभा हमें नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बने उसके लिए पूरी ताकत लगानी है,हम सब को मिलकर उसको आगे बढ़ाना है। पिछले 5 सालों में बिहार की तस्वीर मजबूती से बदली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार को आशीर्वाद मिला है। हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य बिहार में हुए हैं।”

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त होने का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में बीडीसी का चुनाव हुआ। 310 सीटों पर चुनाव हुए और बीजेपी को 80 सीटें हासिल हुईं, जबकि कांग्रेस को 1 सीट मिली। पुलवामा में 85 फीसदी शोपिआं में 86 फीसदी और श्रीनगर में 100 फीसदी तक मतदान हुआ। शोपिआं में बीजेपी के प्रत्याशी को जीत मिली।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिमी पाकिस्तान से भारत आकर डॉ. मनमोहन सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, इंद्र कुमार गुजराल प्रधानमंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने। लेकिन इन्होंने वहां से जम्मू-कश्मीर में बसने वाला काउंसलर का चुनाव भी नहीं लड़ सकता था। ये अनुच्छेद 370 के कारण था। उन्होंने कहा कि कई बार कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार बनी, लेकिन ये कभी अनुच्छेद 370 को हटाने की हिम्मत नहीं कर सके। आपने 303 सांसदों के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। एक ही झटके में उन्होंने धारा 370 धाराशाही कर दिया।

अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा,“अपनी युवावस्था में पटना के इस कार्यालय में हमें बीजेपी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ आने का मौका मिला। आज इस नए कार्यालय का उद्घाटन करने का मौका मुझे मिला है। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम बचपन में कहा करते थे कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए पांच 'क' होने चाहिए। कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारणी, कोष और कार्यालय।” 

उन्होंने आगे कहा,“हमारे पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने योजना बनाई थी कि बीजेपी का कोई भी जिला बिना कार्यालय के नहीं रहेगा। 590 कार्यालयों के जमीन ले ली गई है। 487 कार्यालय बन चुके हैं। बाकि के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया चल रही है।”