कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने LPG की बढ़ी कीमतों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना,स्मृति ईरानी की पुरानी तस्वीर की शेयर कर कसा तंज,बढ़े दाम वापस लेने की मांग 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। बीजेपी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी एलपीजी की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की है। राहुल गांघी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के कुछ अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने LPG की बढ़ी कीमतों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना,स्मृति ईरानी की पुरानी तस्वीर की शेयर कर कसा तंज,बढ़े दाम वापस लेने की मांग 
Pic of Congress Leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने LPG की बढ़ी कीमतों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना,स्मृति ईरानी की पुरानी तस्वीर की शेयर कर कसा तंज,बढ़े दाम वापस लेने की मांग 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। बीजेपी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी एलपीजी की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की है। राहुल गांघी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के कुछ अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है।

ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में स्मृति ईरानी और बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के खिलाफ एलपीजी सिलेंडर लेकर बैठे नजर आ रहे हैं। राहु गांधी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं भाजपा के इन सदस्यों से सहमत हूं क्योंकि वे एलपीजी सिलेंडर में 150 रुपये की बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि बुधवार को रसोई गैस की कीमतों में 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम बढ़ोत्तरी की गई है। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी है। कंपनियों ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गई है।